नई दिल्ली। बीता शुक्रवार सिने प्रेमियों के लिए काफी एक्साइटिंग रहा जहां एक तरफ बॉलीवुड से कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ”मेरी क्रिसमस” ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो वहीं साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्मों ने भी सिल्वर स्क्रीन्स पर दस्तक दी, जिनमें धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिलर’ और महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ जैसी फिल्में शामिल है। लेकिन इस सब के बीच एक फिल्म जो सबको सरप्राइज करती हुई नजर आ रही है वो तेलगु इंडस्ट्री में बनी फिल्म ”हनुमान” है। 12 जनवरी को रिलीज हुई तेज सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित एक पूरा यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म ”हनुमान” की बात करें तो इस फिल्म में VFX का काफी इस्तेमाल किया गया है। VFX का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बाहुबली, जवान और आदिपुरुष जैसी बिग बजट फ़िल्में आती हैं जिनके निर्माण में मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाये। VFX का इस्तेमाल करने वाली किसी भी फिल्म का बजट 300-500 करोड़ से कम सुनने को जहां नहीं मिलता है वहीं वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल करने वाली फिल्म हनुमान के बजट ने सबको सरप्राइज कर दिया है। जी हां, प्रशांत वर्मा की इस फिल्म का बजट मात्र 30 करोड़ है जो इस तरह की किसी भी फिल्म के बजट के मुकाबले काफी कम है।
बेहद कम प्रमोशन और प्रचार के साथ रिलीज हुआ ‘हनुमान’ का हिंदी वर्जन भी जनता को एक्साइट करने में कामयाब होता दिख रहा है। फिल्म को सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी के साथ फिल्म को लेकर एक बहस भी छिड़ गई है। दरअसल, अब सोशल मीडिया पर लोग फिल्म हनुमान और फिल्म आदिपुरुष के बजट को कंपेयर कर एक बार फिर से आदिपुरुष के मेकर ओम राउत को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
Aa budget ki oka range output and response ante 🔥🔥🔥🔥🔥
Next movie in theatres #HanuMan 🛕
Still cannot forget what #OmRaut did to #Aadipurush with spectacular cast and budget …#HanuMan
— Vineeth K (@DealsDhamaka) January 11, 2024
#Hanuman #OmRaut pic.twitter.com/9WbKcgGKOW
— QueenVictoria (@Nishi_Reddy_) January 12, 2024
Adding another 200 shows 👏🏻#HanumanMovie affect #Omraut meeda chala padindi …#HanuManEverywhere is making big collections everywhere 🙌 pic.twitter.com/0Qz5SDoKcp
— . (@BaadshahRuler) January 13, 2024
बता दें कि आदिपुरुष भारत की सबसे महंगे बजट की फिल्म बनकर उभरी थी। फिल्म को 700 करोड़ की भारी भरकम लागत के साथ बनाया गया था और रिलीज से पहले कई तरह के दावे किये जा रहे थे। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में उम्दा VFX का यूज किया गया है। लेकिन रिलीजिंग के बाद आदिपुरुष के डायलॉग्स ने तो इसकी लंका लगाई ही लेकिन बची खुची लुटिया फिल्म के VFX ने ही डुबाई थी। फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। अब फिल्म ”हनुमान” की रिलीज के बाद नेटिजन्स ओम राउत को एक बार फिर से घेरते नजर आ रहे हैं। लोग कहते दिखाई दे रहे हैं कि- ”बड़े बजट से नहीं, सच्ची श्रद्धा से बनती है ऐसी फ़िल्में”
Paripo Ra Bondam @omraut Niku Mass Batting Confirm 1000 Crore Potential Unna Movie Ni Waste Chesi Dengav🤦♂️🤦♂️ #Adipurush #Omraut pic.twitter.com/xXMqCTnXb0
— Devaratha Raisaar👑🔥 (@kalki_2898A) January 11, 2024
Arey #Omraut 😭#Adipurush #Hanuman #Prabhas #Tejsajja #HanuManEverywhere #PrashanthVarma
Follow us 👉 @tollymasti #Adipurush pic.twitter.com/0P0WIgV6Av
— Globenews (@skbhamisara) January 13, 2024
The only question that arises after watching #Hanuman is that #Adipurush really had a budget of ₹400Cr? Or it was ₹4Cr? said netizens! 🏹😶 #TejaSajja #OmRaut #PrashanthVarma pic.twitter.com/XoBUEgpeUX
— Suryakant Dholakhandi (@maadalaadlahere) January 12, 2024
एक यूजर ने लिखा है- ”आदिपुरुष से 100000 टाइम्स बेटर है हनुमान।” एक्स पर एक यूजर ने आदिपुरुष और हनुमान का बजट कंपेयर करते हुए हनुमान को ब्रिलिएंट फिल्म करार दिया है। एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा है- ”जब भी हनुमान फिल्म देखने जाये एक सीट ओम राउत के लिए छोड़ें।” एक यूजर ने लिखा- ”हनुमान देखते हुए ख्याल आया कि क्या सच में आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ था या बस 4 करोड़ था?” ओम राउत को लेकर ऐसे कई तरह के मीम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।