newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Operation Valentine OTT Release Date In Hindi: हिंदी में रिलीज के लिए तैयार है  ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’, हो सकती है इसी महीने रिलीज

Operation Valentine OTT Release Date In Hindi: फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी है। फिल्म में उन बहादुर सैनिकों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी जान को दांव पर लगा कर 14 फरवरी को हुए हमले का बदला लिया।

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दुनियाभर में फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले पर बनी है, जिसके बाद हमारे देश के वायु सैनिकों ने मिलकर बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है और हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। बता दें कि ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को आप 29 मार्च को देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को आप कहां देख पाएंगे।

29 मार्च को हो सकती है रिलीज

तेलुगु फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ 29 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं। माना जा रहा है कि फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे,लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)


फिल्म को पहले ही तमिल और हिंदी में बनाया गया था और अब इन्ही भाषाओं में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में लीड रोल में मानुषी छिल्लर,वरुण तेज, मीर सरवर और नवदीप हैं। फिल्म की निर्देशन  शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)


क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनी है। फिल्म में उन बहादुर सैनिकों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी जान को दांव पर लगा कर 14 फरवरी को हुए हमले का बदला लिया। इस टॉपिक पर बहुत सारी फिल्में पहले भी बन चुकी हैं।   फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म  ने पहले दिन 91 लाख रुपये की कमाई की थी। फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.18 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।