नई दिल्ली। काफी समय से जिस फ़िल्म का इंतजार सभी को था। आज उस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। आज से कुछ दिन पहले फ़िल्म के टीजर को रिलीज किया गया था। टीज़र दर्शकों को खूब पसंद आया था। दर्शकों में विक्रम वेधा को लेकर क्रेज़ बन गया था लेकिन आज वो क्रेज कम होता दिखाई दे रहा है। विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान भी दिखने वाले हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं काफी समय से बॉलीवुड में साउथ की फिल्में बनती चली आ रही हैं। एक बार फिर से दक्षिण भाषा की ही एक फ़िल्म रिमेक आ रहा है। दक्षिण भाषा में बनी विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति थे जहां पर विजय सेतुपति के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था वही आर माधवन को भी उतना ही प्यार मिला था। आपको बता दें टीज़र देखने के बाद दर्शकों ने जितना फ़िल्म को सराहा था ट्रेलर के बाद दर्शक उतना ही फ़िल्म से ख़फ़ा भी हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आज के ट्रेलर में क्या खास है और ट्रेलर के बाद दर्शकों की क्या राय है।
ट्रेलर में क्या है?
आपको बता दें ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे सैफ एक पुलिस वाले हैं वहीं ऋतिक एक गैंगस्टर हैं। सैफ एक पुलिस वाले होने के नाते गैंगस्टर वेधा को पकड़ना चाहते हैं। लेकिन फ़िल्म का विषय सिर्फ इसी पर नही है। फ़िल्म में खूब सारा एक्शन है और भी बहुत सी नई बातें भी फ़िल्म के माध्यम से कहने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में वॉइस ओवर के माध्यम से ये भी सुनने को मिलता है। इस फ़िल्म में न जो अच्छा है वो भी पूरा अच्छा नही है और जो गलत है वो भी पूरी तरह से गलत नही है।
कैसा है ट्रेलर
आपको बता दें इस विक्रम वेधा फ़िल्म में ऋतिक रोशन विक्रम वेधा का किरदार निभा रहे हैं। वेधा का किरदार साउथ की फ़िल्म में विनय सेतुपति ने निभाया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था। दर्शक उस किरदार और विजय की एक्टिंग के दीवाने हो गए थे । इस बार विक्रम के किरदार में सैफ अली खान बहुत अच्छे लगे रहे हैं लेकिन वेधा के किरदार से दर्शकों को समस्या हो रही है। लोगों का मानना है वेधा के किरदार में ऋतिक रोशन भले ही शारीरिक रूप से जच रहे हो। परफेक्ट लग रहे हों लेकिन जब वो संवाद बोल रहे हैं तब उतना जच नहीं रहे हैं। दर्शकों ने उनके इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रक्रियाएं भी दी हैं।
इसके अलावा लोगों की शिकायत है कि वेधा का किरदार सुपर 30 के किरदार से काफी मिलता-जुलता नज़र आ रहा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह का किरदार विजय ने निभाया था उसे देखकर ऋतिक को कुछ सीखना चाहिए था क्योंकि पूरा किरदार पका-पकाया था। उसमें भी ऋतिक ने अपनी पुरानी फिल्मों की एक्टिंग दोहरा दी है।