newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oppenheimer box office: वीकेंड पर ओपेनहाइमर का कमाल, कमाई के मामले में बनी भारत की सातवीं बिग ओपनिंग हॉलीवुड फिल्म

Oppenheimer box office: खास बात ये है कि ओपेनहाइमर भारत में हॉलीवुड की सातवें सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड की फिल्म बन चुकी हैं। फिल्म का बीते 3 दिनों का कलेक्शन धमाकेदार रहा है। भले ही रविवार की तुलना में फिल्म शुक्रवार और शनिवार को फिल्म की कमाई ज्यादा रही, लेकिन कुल कमाई के मामले में फिल्म ने नए आयाम गढ़ दिए।

नई दिल्ली। विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी ओपेनहाइमर का क्रेज देखने को मिल रहा है। कमाई के मामले में फिल्म भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म हर दिन भारत से लेकर विदेश तक में नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। बात भारत की करें तो फिल्म अब तक 57 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, हालांकि रविवार को बाकी दिनों की तुलना में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई है।


3 दिन में की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई

ओपेनहाइमर ने भारत में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबकि इसके साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने 18 करोड़ की कमाई की है। वहीं फिल्म ग्लोबल मार्केट में भी छा गई है।वैश्विक #BoxOffice के शीर्ष बाजारों पर भी फिल्म का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। इस बात की जानकारी खुद बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म की कमाई और व्यूअरशिप शेयर की है। बताया जा रहा है कि फिल्म वल्ड वाइल्ड 800 करोड़ कमा चुकी है और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।


ओपेनहाइमर बनी सातवीं सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

खास बात ये है कि ओपेनहाइमर भारत में हॉलीवुड की सातवें सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड की फिल्म बन चुकी हैं। फिल्म का बीते 3 दिनों का कलेक्शन धमाकेदार रहा है। भले ही रविवार की तुलना में फिल्म शुक्रवार और शनिवार को फिल्म की कमाई ज्यादा रही, लेकिन कुल कमाई के मामले में फिल्म ने नए आयाम गढ़ दिए। इसके साथ ही भारत में ओपेनहाइमर को लेकर विवाद मचा हुआ है क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स आपत्तिजनक हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में गीता के श्लोकों का अपमान किया गया है। एक सीन है जिसमें लीड रोल शारीरिक संबंध बनाते हुए गीता के श्लोकों का वाचन कर रहा हैं। इस चीज को लेकर भारत में विवाद हो रहा है और यूजर्स भारतीय संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं।