newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Orry-Nysa Devgn Relationship: काजोल की बेटी निसा संग रिश्ते पर तोड़ी Orry ने चुप्पी, बताया ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है”

Orry-Nysa Devgn Relationship: इस बात पर करण जौहर( karan johar)  हंस देते हैं और कहते हैं कि काजोल को भी नहीं पता होगा कि इतने सालों में एक दिन आप उसकी बेटी (निसा देवगन) के साथ लाखों तस्वीरों में होंगे।

नई दिल्ली। कॉफी विद करण(Koffee With Karan 8) का सीजन 8 खत्म हो गया है और आज शो का आखिरी एपिसोड भी टेलीकास्ट हो गया है। आखिरी एपिसोड में ओरी(Orry), कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत और तन्मय भट्ट को देखा गया। लेकिन शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के लिए अलग से सेग्मेंट रखा गया, जहां उन्होंने करण जौहर से खूब सारी बातें की। इतना ही नहीं उन्होंने काजोल(Kajol) से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया और खुलासा किया कि उनके और काजोल की बेटी निसा देवगन के साथ क्या रिश्ता है। तो चलिए जानते हैं कि ओरी ने निसा को लेकर क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कभी काजोल ने फोटो क्लिक कराने से किया था इनकार

चैट शो में ओरी(Orry-Nysa Devgn Relationship) ने खुलासा किया कि उनका और निसा का क्या रिश्ता है। ये बात तो सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर ओरी(Orry) और निसा(nysa devgn) की कई सारी पार्टी की फोटोज सामने आती हैं। दोनों की पार्टी की कई क्लोज फोटोज भी सामने आई है, जिससे ये बात भी सामने आई थी कि ओरी निसा की गर्लफ्रेंड हैं लेकिन अब खुद ओरी ने निसा को अपनी छोटी बहन बता दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

उन्होंने करण के शो में बताया कि निसा उनके लिए उनकी छोटी बहन की तरह हैं। पूरा किस्सा सुनाते हुए ओरी ने बताया कि जब वो पहली बार न्यू यॉर्क में जॉब पर थे, तो जब उनकी पहली मुलाकात काजोल से हुई थी। उन्होंने बताया कि वो काजोल के साथ फोटोज क्लिक कराना चाहते थे, लेकिन काजोल ने खुद सामने से फोटोज क्लिक कराने के लिए मना कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अपने और निसा के रिश्ते पर कह दी बड़ी बात

इस बात पर करण जौहर( karan johar)  हंस देते हैं और कहते हैं कि काजोल को भी नहीं पता होगा कि इतने सालों में एक दिन आप उसकी बेटी (निसा देवगन) के साथ लाखों तस्वीरों में होंगे।” ओरी ने आगे कहा, “हां, जिंदगी एक सर्कल के साथ आती है और निसा मेरी छोटी बहन की तरह है और मैं उसे बड़े भाई की तरह प्यार करता हूं।