newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Orry Net Worth In Hindi: लाखों नहीं करोड़ों में है Orry की कमाई, बॉलीवुड पार्टीज में फोटो खिंचवाकर जुटा ली इतनी संपत्ति

Orry Net Worth In Hindi: अपनी पार्टियों और बी-टाउन सितारों के साथ फोटोज खिचवाने के लिए मशहूर ओरी की नेटवर्थ लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है। इतना ही नहीं ओरी काफी लग्जरियस लाइफस्टाइल भी फॉलो करते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ओरी की टोटल नेटवर्थ का पूरा ब्यौरा।

नई दिल्ली। अक्सर बॉलीवुड पार्टियों में स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किये जाने वाले ओरी आजकल सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं। ओरी अक्सर स्टारकिड्स और सेलेब्स के साथ अपनी फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओरी इन सब से मोटी कमाई भी करते हैं। अपनी पार्टियों और बी-टाउन सितारों के साथ फोटोज खिचवाने के लिए मशहूर ओरी की नेटवर्थ लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है। इतना ही नहीं ओरी काफी लग्जरियस लाइफस्टाइल भी फॉलो करते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ओरी की टोटल नेटवर्थ का पूरा ब्यौरा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

करोड़ों में है Orry की कमाई

ओरहान अवतरमणि उर्फ़ Orry काफी अमीर बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। Orry के पिता एक अमीर कारोबारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Orry की कुल नेटवर्थ 2 से 8 करोड़ के बीच है और Orry काफी लग्जरियस लाइफ का मजा उठाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)


मल्टी टास्किंग हैं Orry

Orry ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक फैशन डिजाइनर, सॉन्ग राइटर, सिंगर, स्टाइलिस्ट, क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट हैं। इसके अलावा वो कभी-कभी फुटबॉल भी खेलते हैं। ओरी के मुताबिक वो एक मल्टी टास्किंग इंसान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

करोड़ों की कार के हैं मालिक

ओरी एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ओरी के पास एक 1.7 करोड़ की मर्सिडीज कार है। ओरी के परिवार में उनके पैरेंट्स और भाई हैं।