newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

John Zaritsky: नहीं रहे ऑस्कर विजेता जॉन जैरिट्स्काई, 79 साल की उम्र में हुई हार्ट अटैक से मौत

John Zaritsky: हॉलीवुड फिल्म निर्माता जॉन जैरिट्स्काई (John Zaritsky) अब इस दुनिया में नहीं हैं। खबरे हैं कि फिल्ममेकर की हार्ट फेल होने की वजह से मौत हो गई। निर्माता ने 79 साल की उम्र में कनाडा के वैंकूवर जनरल अस्पताल में आखिरी सांस ली।

नई दिल्ली। ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हॉलीवुड फिल्म निर्माता जॉन जैरिट्स्काई (John Zaritsky) अब इस दुनिया में नहीं हैं। खबरे हैं कि फिल्ममेकर की हार्ट फेल होने की वजह से मौत हो गई। निर्माता ने 79 साल की उम्र में कनाडा के वैंकूवर जनरल अस्पताल में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो निर्माता का निधन 30 मार्च को ही हो गया था हालांकि जानकारी बहुत देर बाद सामने आई है। इस खबर की पुष्टि जैरिट्स्काई के परिवार वालों ने की है।

 

79 साल की उम्र में हुआ निधन

जॉन जैरिट्स्काई (John Zaritsky) को 1983 में डॉक्यूमेंट्री ‘जस्ट अदर मिसिंग किड’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि कॉलेज  के बच्चे अमेरिका भ्रमण पर निकलते हैं और खो जाते हैं। पूरी डॉक्यूमेंटरी में बच्चों को ढूंढते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा निर्माता ने अपनी कई फिल्मों के लिए दूसरे पुरस्कार हासिल किए थे। उन्होंने ‘रेपिस्ट्स: कैन दे बी स्टॉप्ड’ के लिए ‘केबल ऐस अवॉर्ड’ जीता था। वहीं माई हसबैंड इज गोइंग टू किल मी’ के लिए ‘गोल्डन नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

 

 

फिल्म फेस्टिवल्स में भी दिखाई जा चुकी हैं फिल्में

निर्माता के काम को 35 देशों में दिखाया जा चुका है। इसके अलावा सनडांस और टोरंटो सहित दुनिया भर के 40 फिल्म फेस्टिवल्स में उनकी फिल्मों को दिखाया जा चुका है। बता दें कि जॉन ज़ारिट्स्की को ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है जो आम लोगों के जीवन और परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। उनकी फिल्म  डू यू रियली वांट टू नो? जो हनटिंग्टन रोग के आनुवंशिक परीक्षण पर विचार करने वाले परिवारों की कहानी पर बनी थी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।