
नई दिल्ली। दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। जिनका ओटीटी दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। खास बात ये है कि इसी महीने ही मनी हाइस्ट के 5वें सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज होगा। जिसका दर्शकों में काफी समय से बज बना हुआ था। ऐसे में अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।
आर्या 2 (10 दिसंबर )
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की ‘आर्या 2’ 10 दिसंबर को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर रिलीज हो रही है। इस शो में सुष्मिता सेन आर्या का लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस शो का पहला पार्ट सुपर हिट हुआ था। जिसे सभी ने पसंद किया था। यही कारण है कि शो के मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं।
मनी हाइस्ट 5 (3 दिसंबर)
3 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट का फाइनल सीजन रिलीज हो रहा है। इस स्पेनिश वेब सीरिज का ये पांचवा सीजन का दूसरा पार्ट है, जिसका पूरी दुनिया में बज है। इस सीरीज में उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इत्ज़ियर इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैमे लोरेंटे, एस्तेर एसेबो नजर आएंगे। हर गुजरते दिन के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर फाइनल शो में प्रोफेसर और टीम का क्या होगा और चुराए हुए सोने का क्या होगा?
बॉस बिस्वास (3 दिसंबर)
3 दिसंबर को जी5 अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉस बिस्वास रिलीज होने वाली है। बॉस बिस्वास साल 2012 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के एक किरदार का नाम था। जिसमें एक्टर शाश्वत चटर्जी बॉब के किरदार में नजर आए थे, वो एक एलआईसी एजेंट था जो भाड़े पर हत्या करने का काम करता था। अब इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनका रोल काफई अलग है। दर्शकों को उनकी इस फिल्म और लुक से काफी उम्मीद है।
अरण्यक (10 दिसंबर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की पहली वेब सीरीज अरण्यक नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ रवीना अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में वो पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। ये कहानी एक भयानकर जंगल और रहस्यम्य शहर के बीच घूमती है।
फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2
करण जौहर का फेमस शो फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन भी आने वाला है। नेटफ्लिक्स पर इसकी घोषणा कर दी गई है। हालांकि ये कब रिलीज होगा अभी ये नहीं बताया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसे 2022 की शुरुआत में ही रिलीज किया जाएगा। इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे नजर आने वाली हैं। ये तीनों इसके पहले सीजन में भी नजर आई थी। करण जौहर ने इस सीरीज में ये दिखाने की कोशिश की थी कि बॉलीवुड स्टार्स की वाइफ कैसे अपनी जिंदगी जीती हैं।