
नई दिल्ली। पठान फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब ओटीटी पर एक बार फिर से कुछ बेहतरीन फिल्म और सीरीज रिलीज़ होने वाले हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़न-प्राइम, डिज़्नी-हॉटस्टार, और सोनी-लिव जैसे ऐसे तमाम ओटीटी प्लेटफार्म हैं जहां पर जाकर आप जाकर घर बैठे मनोरंजन कर सकते हैं। सिनेमा में तमाम तरह के शो और फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं ठीक उसी तरह से ओटीटी पर भी हर हफ्ते सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। फरवरी में भी कुछ ऐसी नई सीरीज और फिल्म फिल्म आ रही हैं जिसमें थ्रिल भी है रोमांस भी है, सस्पेंस भी है और ड्रामा भी है। ओटीटी प्लेटफार्म इस फरवरी आपको वो सभी मनोरंजन की सामग्री देने वाला है जिसके लिए आपको कहीं बाहर जाना नहीं होगा और आप घर बैठे ही फिल्म और सीरीज भी आप देख सकते हैं। यहां हम आपको फरवरी में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाले सीरीज और फिल्म के बारे में बताने वाले हैं।
Bas Kar Bassi
स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव बस्सी के अगर आप फैन हैं तो उनका एक शो अमेज़न प्राइम पर 1 फरवरी से रिलीज़ किया जा रहा है। जो कॉमेडी से भरा हुआ है जिसे आप अमेज़ॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं। ये एक ऐसा शो है जहां बस्सी अपनी कॉमेडी अंदाज़ में अपने जीवन के शुरूआती दौर और करियर के बारे में बात करने वाले हैं। इसके अलावा उनकी जिंदगी में हुए अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभवों को साझा करेंगे अनुभव बस्सी। इसे आप 1 फरवरी से अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
Black Panther: Wakanda Forever
2018 में आई ब्लॉकबस्टर ब्लैक-पैंथर का सीक्वल वाकांडा फॉरएवर और ब्लैक पैंथर 2 को भी 1 फरवरी से डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। 2022 नवंबर में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से फिल्म के ओटीटी पर आने की काफी मांग चल रही थी और अब फिल्म को 1 फरवरी से ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा रहा है।
Jehanabad: Of Love And War
सोनी लिव पर एक नई वेब-सीरीज रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है जेहनाबाद: ऑफ़ लव एंड वॉर। जिसमें आपको लव-स्टोरी देखने को मिलती है। जातियों के बीच होने वाली राजनीति देखने को मिलती है। हिंसा और जेल ब्रेक देखने को मिलता है। इस सीरीज में आपको एक कॉलेज प्रोफ़ेसर और एक स्टूडेंट लड़की के बीच की लव स्टोरी देखने को मिलती है।इसे सुधीर मिश्रा ने बनाया है जिसे आप 3 फरवरी से सोनी लिव के ओटीटी पर देख सकते हैं।
Farzi
फरवरी महीने में जो एक बड़ी वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली वो है अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्ज़ी। शाहिद कपूर पहली बार किसी सीरीज से सिनेमाजगत में एंट्री कर रहे हैं। जिसमें इनके साथ साऊथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी देखने को मिलने वाले हैं। इसे आप 10 फरवरी से अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
Your Place Or Mine
अगर आपको रोमांटिक शो और फिल्म देखना पसंद है तो फरवरी महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्म Your Place Or Mine नेटफ्लिक्स के ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं जिसे 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी शैली की फिल्म है जिसमें आपको रोमांस के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है। ये एक ऐसे दो दोस्तों की कहानी है जो अपने जिंदगी की अदला-बदली करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जो वो सोचते हैं और जो वो चाहते हैं वो असल में उनके लिए जरूरी नहीं है। फिल्म का विषय अच्छा है ऐसे में आप इसे 10 फरवरी को देख सकते हैं।
The Romantics
14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली डॉक्यूमेंट्री ड्रामा सीरीज है। जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। इसे लीजेंड डायरेक्टर यश चोपड़ा के प्रति ट्रिब्यूट बताया जा रहा है। जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे तमाम कलाकार दिखने वाले हैं। स्मृति मुंध्रा ने इसे डायरेक्ट किया है।
The Night Manager
आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर एक साथ इस सीरीज में नज़र आएंगे जिसे डिज़्नी हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इसी नाम से एक ब्रिटिश स्पाई सीरीज भी है ये सीरीज उसी सीरीज का रीमेक है।