newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Releases: ओटीटी पर देखें तेलुगु में रिलीज़ होने वाले कुछ बेहतरीन सीरीज और फिल्म

OTT Releases: ओटीटी प्लेटफार्म पर तरह-तरह के शो और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। ऐसे में दर्शकों को हर तरह के कंटेंट देखने का मौका मिल जाता है। आजकल लोग दक्षिण भारतीय सिनेमा में बने कंटेंट को खूब पसंद करते हैं और अगर दक्षिण भाषा की कोई भी सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती है तो दर्शक उन फिल्म का इंतज़ार करते हैं। यहां हम आपको ऐसे फिल्म और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। आजकल लोग ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखने के शौक़ीन हैं। ओटीटी पर कई ऐसी बेहतरीन सीरीज रिलीज़ होती हैं। जिसके दर्शक दीवाने हैं। ओटीटी ऐप वो चाहें नेटफ्लिक्स हो, अमेज़न प्राइम हो या फिर डिज़्नी हॉटस्टार इन सभी प्लेटफार्म पर आप फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर तरह-तरह के शो और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। ऐसे में दर्शकों को हर तरह के कंटेंट देखने का मौका मिल जाता है। आजकल लोग दक्षिण भारतीय सिनेमा में बने कंटेंट को खूब पसंद करते हैं और अगर दक्षिण भाषा की कोई भी सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती है तो दर्शक उन फिल्म का इंतज़ार करते हैं। यहां हम आपको ऐसे फिल्म और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

CSI Sanatan

इसे 10 मार्च को रिलीज़ किया गया है और इसे आप अमेज़न प्राइम पर जाकर देख सकते हैं। एक्टर साईं आदी कुमार की ये फिल्म है। यह तेलुगु फिल्म है जिसे शिवशंकर देव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को आज सिनेमाघर में आज रिलीज़ किया गया है। जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें सीएसआई सनातन एक मर्डर की जांच पड़ताल करता है।

Puli

यह एक मलयालम फिल्म है। जिसे 2022 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की कहानी को 19वीं सदी में सेट किया गया है। ये फिल्म वास्तविक जीवन के योद्धा वेलयुद्धा पणिकर की भूमिका को दिखाती है। एक ऐसा योद्धा जो निचली जातियों के खिलाफ होने वाले अन्याय के लिए खड़ा होता है। इसे आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Bad Trip

ये भी एक तेलुगु शो है जिसे आप सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। imdb पर इस शो को अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इस शो की कहानी कुछ ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो रातों रात अमीर बनने का सपना देखते हैं। इस सीरीज को 10 मार्च को रिलीज़ किया गया है। आप भी इसे सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Anger Tales

इसे आप डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। इसे करीब 2.5 की रेटिंग मिली हुई है। ये एक एन्थोलॉजी सीरीज है। इसमें आप चार कहानियों को देखने का मौका मिलता है। ये एक तेलुगु सीरीज है जिसमें चार किरदारों के जीवन और उनके जीवन में होने वाली विपरीत परिस्थितियों को दिखाया गया है।

Rana Naidu

राना नायडू को आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। इस सीरीज में पिता और बेटे के बीच के संबंध को दिखाया है। फिलहाल इस सीरीज को imdb पर करीब 8.7 की रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश ने काम किया है। आज इस सीरीज काफी चर्चा में है आप भी इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।