
नई दिल्ली। मनोरंजन के लिए आजकल मूवी और वेब शो बड़े साधन हैं। लोग इन्हें से अपना मनोरंजन करते और दिल बहलाते हैं। आजकल लोग हर तरह के प्रोग्राम देखना पसंद करते हैं। जिसमें वो तरह-तरह के शो देखना पसंद करते हैं। कभी वो थ्रिल शो देखते हैं तो कभी कॉमेडी से भरपूर शो और मूवी देखते हैं। आजकल हर तरह का कंटेंट ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने के लिए मिल जाएगा। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार जैसे तरह-तरह के ओटीटी प्लेटफार्म हैं आजकल उपलब्ध हैं जहां पर आप वेबसीरीज और मूवी देख सकते हैं। आज हम यहां आपको कुछ ऐसे मूवी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें थ्रिल भी है कॉमेडी है हॉरर है और जो सभी इमोशन का मिश्रण है तो बना लीजिए लिस्ट और अगर इनमें से कोई भी मूवी आपने अब तक नहीं देखा है तो जाकर देख लीजिए।
Ammu On OTT
ये ऐसी लड़की की कहानी है जो टॉक्सिक शादी में बने रहने से इंकार कर देती है। कहानी, दर्शकों को महिला के कई मानसिक परेशानियों से रूबरू कराती है। इस फिल्म में आपको ऐश्वर्या लक्ष्मी की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसके अलावा ये फिल्म ड्रामा और थ्रिल का मिश्रण है। इसके अलावा इस शो में कई अन्य कलाकर जैसे नवीन चंद्र और बॉबी सिन्हा ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। इसका डायरेक्शन चारुकेष शेकर ने किया है इसे आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
Bloody Mary On OTT
अगर आपने कार्तिकेय 2 फिल्म देखी है और उसे पसंद किया है आपने तो आप इसे भी देख सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को भी चंदू मोंडेति ने ही बनाया है। ये ओटीटी पर देखी जाने वाली बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में आपको थ्रिलर के साथ डार्क ह्यूमर भी देखने को मिलता है। ये आपको Aha के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।
Butterfly On OTT
अनुपमा परमेश्वरन साऊथ की वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने कार्तिकेय 2 जैसी फिल्म में बेहतरीन काम किया है। ये एक तेलुगु फिल्म है। ये फिल्म आपको एक ऐसी लड़की कहानी दिखाती है जो अपने लोगों को बचाने के लिए समाज से लड़ती है और समाज का कठोर और निर्दयी चेहरा दुनिया के सामने देखने को मिलता है। इसे 29 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था जिसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
Clap On OTT
ये एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसमें सपनों को जीने की कहानी दिखाई गई है। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो छोटे से गांव से निकलकर एक एथलीट से कोच बनी, और अपने लक्ष्यों को पूरा करती है। इसे आप सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।