OTT Releases: Thankam, Vaathi और Waltair Veerayya को ओटीटी पर कब और कहां देखें

OTT Releases: ओटीटी प्लेटफार्म के आने से दर्शकों को उनके मनपसंद की फिल्म जब वो चाहें तब घर बैठे देखने का मौका होता है। यहां हम आपको ओटीटी पर मिलने वाली कुछ ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिनकी ओटीटी पर काफी मांग है और दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं।

Avatar Written by: February 20, 2023 2:39 pm

नई दिल्ली। आजकल दर्शक सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में ओटीटी पर भी कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, ज़ी5 और सोनी लिव। इन सभी प्लेटफार्म पर जाकर दर्शक घर बैठे फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब दर्शक सिनेमाघर में जाकर फिल्म नहीं देख पाते हैं और उनसे वो फिल्म छूट जाती है। ऐसे में दर्शक ओटीटी पर उन्हीं फिल्मों को देख सकते हैं जो उन्होंने सिनेमाघर में नहीं देखी है। ओटीटी प्लेटफार्म के आने से दर्शकों को उनके मनपसंद की फिल्म जब वो चाहें तब घर बैठे देखने का मौका होता है। यहां हम आपको ओटीटी पर मिलने वाली कुछ ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिनकी ओटीटी पर काफी मांग है और दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं।

Waltair Veerayya OTT Release Date

इस फिल्म को हाल ही में 13 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति पर सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हसन जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में श्रुति हसन और चिरंजीवी का रोमांटिक सांग भी देखने को मिलता है। इस फिल्म ने करीब 180 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस अब तक किया है। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं और इसे 27 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

Thankam OTT Release Date

बीजू मेनन और विनीत श्रीनिवासन की इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक का काफी अच्छा प्यार मिला है। सिनेमाघरों में 26 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को 20 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जा रहा है। ये दो सोना व्यापारियों की कहानी है जिनकी मुंबई से सोना ले जाने की यात्रा को दिखाया है। अगर आप इस फिल्म का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आप अमेज़न प्राइम पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Vaathi OTT Release Date

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा के साथ धनुष की वाथी फिल्म को रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म का एक नाम सर भी है। और तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन में ही करीब 12 से 15 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया हुआ है। धनुष की इस फिल्म में हमें सोशल ड्रामा देखने को मिलता है। इसके अलावा एजुकेशन सिस्टम और सामजिक मुद्दों पर बात भी इस फिल्म में देखने को मिलती है। जब से ये फिल्म रिलीज़ हुई है तब से इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात जोरों से चल रही है। अगर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की बात करें तो क्योंकि ये फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई है ऐसे में इस फिल्म को आप मार्च के अंतिम सप्ताह में देख पाएंगे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है।