![OTT Releases: पोन्नियन सेलवन 1 और चुप मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/11/ps1-and-chup-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है और देखते ही देखते ये फिल्म 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर गई है। मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अब दर्शक पोन्नियन सेलवन 2 की राह देख रहे हैं। कुछ दर्शकों ने अभी भी पोन्नियन सेलवन 1 को नहीं देखा है और वो अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों ने फिल्म देख लिया है और वो भी इसकी ओटीटी का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा आर बाल्की की फिल्म चुप को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन नहीं चल सकी। लेकिन दर्शक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं ऐसे में हम यहां पोन्नियन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1 OTT Release Date) और चुप मूवी की ओटीटी रिलीज़ डेट (Chup OTT Release Date) और उसके प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे।
आजकल ओटीटी का जमाना है और ज्यादातर लोग ओटीटी पर ही फिल्म देखना पसंद करते हैं। ऐसे में ओटीटी पर तो कई मूवी और शो रिलीज़ होते ही हैं। वहीं सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज़ की जाती हैं। ऐसे में बहुत से दर्शक सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म का ओटीटी पर रिलीज़ का इंतज़ार करते हैं। पोन्नियन सेलवन 1 फिल्म सिनेमाघर में हिट होने के बाद दर्शक उसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की अभी ओटीटी रिलीज़ डेट कन्फर्म नहीं है।
पोन्नियन सेलवन 1 और चुप दोनों ही फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की ऑफिसियल घोषणा अभी तक नहीं हुई है। लेकिन ये तय है कि दोनों ही फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ हो जाएगी। ऐसी संभावना थी कि पोन्नियन सेलवन को नवंबर के पहले सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। लेकिन फ़िलहाल फिल्म को रेंटल आधार पर ही देखा जा सकता है। अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) पर फिल्म को रेंटल बेस पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जल्द ही इसे अमेज़न प्राइम के सब्सक्राइबर के लिए भी रिलीज़ कर दिया जाएगा। वहीं चुप फिल्म को भी ज़ी5 (Zee5) के ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज़ किया जाएगा।