
नई दिल्ली। 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिशा द्वारा की गई आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले को-स्टार शीजान को आरोपी बनाया गया है। तुनिशा की मां की तरफ आरोप लगाया गया है कि शीजान उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में था। रिलेशनशिप में होने के दौरान उसने कई महीनों तक उनकी बेटी का इस्तेमाल किया और बाद में उससे ब्रेकअप कर लिया। इस ब्रेकअप के बाद से ही तुनिशा काफी परेशान रहने लगी थी। तुनिशा की मां ने ये भी आरोप लगाया है कि शीजान के दूसरी लड़कियों के साथ भी रिश्ते थे। शीजान से रिश्ता टूटने के बाद से ही उनकी बेटी बेटी तनाव में थी और इसी कारण उसने आत्महत्या की। तुनिशा की मां के इन आरोपों के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शीजान को गिरफ्तार कर लिया था।
अब जेल में बंद शीजान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने तुनिशा संग ब्रेकअप किया। पुलिस को दिए अपने बयान में तुनिशा ने कहा ये बात पूरी तरह से सच है कि हम रिलेशनशिप में थे। लेकिन ये भी सच है कि हमारा धर्म अलग था। हमारी उम्र में कई सालों का अंतर था। यही वजह है कि उन्होंने ब्रेकअप किया।
तुनिशा को लेकर कही ये बात
इसके आगे तुनिशा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए जीशान ने कहा कि ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी तुनिशा आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। हालांकि पिछली बार उन्होंने तुनिशा को बचा लिया था। जिशान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में तुनिशा की मां को भी बताया था और कहा था कि उसका खास ख्याल रखें।
आपको बता दें कि 20 साल की तुनिशा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब वहां मौजूद लोगों को एक्ट्रेस काफी समय तक नहीं दिखी तो उन्हें ढूंढा गया। तुनिशा के कमरे लॉक था ऐसे में जब उसे तोड़ा गया तो एक्ट्रेस फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। फिलहाल पुलिस सवालों के जवाब ढूंढने में लगी है कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि 20 साल की एक्ट्रेस को फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ी।