newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhuvam Bam: औकात के बहार….कपिल शर्मा के साथ भुवन बाम ने फोटो शेयर कर क्यों लिखी ये बात, फैंस ने की तारीफ

Bhuvam Bam: अब ऐसे में इस हफ्ते शो में नए गेस्ट आने वाले है, वो गेस्ट कोई और नहीं बल्कि यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम है। वह इस शो में इस हफ्ते दिखाई देने वाले है। इस बात की जानकारी खुद भुवन बाम ने दिया, उनके इस पोस्ट को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

नई दिल्ली। कपिल शर्मा शो जो कि हर किसी का फेवरेट शो है। यहां हर हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट के रूप में आता रहता है। इस शो में सेलेब्रेटी से लेकर कॉमेडियन, मोटिवेशनल स्पीकर, सिंगर, कोरियोग्राफर, रेसलर तक हर किसी ने शिरकत ली है। अब ऐसे में इस हफ्ते शो में नए गेस्ट आने वाले है, वो गेस्ट कोई और नहीं बल्कि यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम है। वह इस शो में इस हफ्ते दिखाई देने वाले है। इस बात की जानकारी खुद भुवन बाम ने दिया, उनके इस पोस्ट को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)

भुवन बाम ने किया पोस्ट

दरअसल, बीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। भुवन ने अपनी पोस्ट में कपिल शर्मा के सेट से कपिल के साथ एक फोटो साझा की है जिसमें भुवन ने काफी प्यारा कैप्शन दिया है और उनका कैप्शन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा औकात के बहार आ गया हूं, द कपिल शर्मा शो पे! मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद @kapilsharma भैया। अब बीबी के इस कैप्शन को फैंस काफी पसंद कर रहे है। भुवन के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

यूजर्स ने दिया कुछ यूं रिप्लाई

वहीं इस हफ्ते की बात करें तो इस बार शो में काफी धमाल होने वाला है क्योंकि इस बार शो में जहां एक तरफ भुवन बाम है तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन भी नजर आने वाले है उसके अलावा एमसी स्टैन भी शो में दिखाई देंगे। इस बार यह शो काफी धमाकेदार होने वाला है। भुवन के इस पोस्ट पर जाकिर खान ने तीन हार्ट रिप्लाई किया है। वहीं हर्ष गुजराल ने भी भाई लिख कर रिप्लाई दिया। वहीं एक स्नेहा नाम के यूजर ने लिखा कि सर आपकी औकात इससे भी ज्यादा है। वहीं एक ने लिखा कि इस एपिसोड का इंतजार नहीं हो रहा।