
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और ऐसे में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्टर दुबई तक हो आए हैं, जहां स्टार के प्रति फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध भी रहा है। यूजर्स फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं लेकिन इसी बॉयकॉट के बीच क्रिएटिविटी की हद तो देखिए साहब, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तक को नहीं छोड़ा। यूजर्स ने पठान बॉयकॉट के बीच असदुद्दीन ओवैसी की ऐसी वीडियो वायरल कर दी है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
देखकर हंसी रोक पाना है मुश्किल
पठान बॉयकॉट के बीच असदुद्दीन ओवैसी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे और अरे द्वारपालो..कन्हैया से कह दो.., गाना गा रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो फेक है और गानों को एडिट कर लगाया गया है लेकिन काफी हद तक लिप्सिंग को मैच करने की कोशिश भी की गई है। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वाकई ओवैसी ये भजन गा रहे हैं। मतलब ये कहा जा सकता है कि एडिट करने वालों को 100 तोपों की सलामी, क्योंकि वाकई देखकर ओरिजनल लग रहा है लेकिन अगर आपको ये वीडियो दिखता है तो इसे बिल्कुल भी सच मानने की गलती मत कीजिएगा।
India of my dreams ? pic.twitter.com/4CwRMNNMCn
— INFERNO (@SmokingLiberals) January 3, 2023
dnt knw but enjoying these, very funny.https://t.co/jHZYqjeP3V
— Vivash (@Vivash77) January 15, 2023
भजन गाने के साथ साथ और भी कुछ होगा
— Ravi Kumar Soni (@RaviKumarB09) January 15, 2023
??
— Dawnlight ?? (@Dawnlight12345) January 16, 2023
यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो
ओवैसी की वायरल वीडियो पर बाकी जनता भी मजे ले रही है। यूजर्स का कहना है कि ये तो एक तीर से दो निशाने वाली बात हो गई। एक यूजर ने लिखा-भजन गाने के साथ-साथ और कुछ होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- किसने किया ये। यूजर्स भी वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। खैर ये तो 25 जनवरी को पता चल जाएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करने वाली है। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू भी रिलीज होगी।