
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी हर फिल्म टीवी और पर्दे पर गर्दा उड़ा देती हैं। एक्ट्रेस की फिल्म “घूँघटवाली सुपरस्टार 12 अप्रैल, शनिवार ,शाम 6.30 बजे और, 13 अप्रैल रविवार ,सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने वाली है, जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म 4 फेरे 7 वचन का छोटा सा टीजर आज रिलीज हो चुका है लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस के ताजा लुक ने फैंस की आंखे नम कर दी हैं।तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
बच्चे को लेकर दिखीं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर नया स्टेटस अपडेट किया है,जिसमें वो मां के अवतार में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने सफेद दुपट्टा पहना है और हाथ में छोटे बच्चे को लेकर रखा हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है और वो असहाय महिला की तरह दिख रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म रोजा का है,जिसमें वो मुस्लिम महिला का रोल निभा रही है। एक्ट्रेस के रोजा लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और फैंस को लगता था कि एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया है। एक्ट्रेस ने सादगी से भरी फोटो को पोस्ट कर लिखा- रोज़ा”…दूसरा शेड्यूल पूरा हुआ।
View this post on Instagram
फैंस ने की लुक की तारीफ
इसके अलावा एक्ट्रेस का एक मजार वाला वीडियो भी सामने आया था, जहां वो मजार के सामने बैठकर दुआ कर रही थी। एक्ट्रेस ने इस मौके पर काला बुर्का पहना है। एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही सुकून है। एक यूजर ने तारीख कर लिखा था- माशाल्लाह सुभान अल्लाह क्या कयामत रब ने धरती पर उतारा है रब तेरा शुक्रिया…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आम्रपाली दुबे जी इतना खूबसूरत लग रही हो.. ये जो चादर अल्लाह के ऊपर बिछाया कितना सुकून है ये नजारा देखने में लग रहा है खुदा खुद जमी पर उतरा होगा।