नई दिल्ली। नई वेब सीरीज़ पैठणी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, जो जल्द ही ज़ी5 पर रिलीज़ होने जा रही है। यह कहानी एक माँ-बेटी के अनोखे रिश्ते और उनके बीच के गहरे प्रेम को दर्शाती है। इस सीरीज़ को ज़ी स्टूडियो और आरंभ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन गजेन्द्र अहिर ने किया है, जिसमें मृणाल कुलकर्णी और ईशा सिंह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी। मृणाल कुलकर्णी जहाँ माँ ‘गोदावरी’ का किरदार निभा रही हैं, वहीं ईशा सिंह उनकी आत्मनिर्भर बेटी ‘कावेरी’ के रूप में दिखेंगी।
पैठणी की रिलीज़ डेट
पैठणी का प्रीमियर 15 नवंबर को ज़ी5 पर किया जाएगा। सीरीज़ के ट्रेलर में गोदावरी (मृणाल कुलकर्णी) की ज़िंदगी के पहलुओं को दिखाया गया है, जो एक कुशल बुनकर हैं और पारंपरिक पैठणी साड़ियों में माहिर हैं। उनकी बेटी कावेरी (ईशा सिंह) अपने जीवन में माँ की प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है, खासकर उनके करियर के आखिरी पड़ाव पर। कावेरी अपनी माँ की अंतिम बुनी हुई साड़ी को उनकी विरासत के रूप में संजोना चाहती है। पैठणी में प्रेम, त्याग और सशक्तिकरण की भावनाओं को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह सीरीज़ पारिवारिक संबंधों की ताकत को दर्शाती है, जो किसी भी कठिनाई को पार करने की प्रेरणा देती है।
कास्ट और क्रू
गजेन्द्र अहिर के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में मृणाल कुलकर्णी (गोदावरी), ईशा सिंह (कावेरी), शिवम भार्गव (विनय भानुशाली), सैयद ज़फर अली (नाना), और संगीता बालाचंद्रन (गंगा अज्जी) प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पैठणी
माँ-बेटी के भावनात्मक सफर की यह दिल छूने वाली कहानी पैठणी 15 नवंबर को ज़ी5 (ओटीटीप्ले प्रीमियम) पर रिलीज़ होगी। इस मौके पर मृणाल कुलकर्णी ने कहा कि गोदावरी का किरदार निभाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि गोदावरी एक ऐसी माँ हैं, जो मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी बेटी को एक मज़बूत इंसान के रूप में ढालती हैं, जो खुद उनकी प्रेरणा बन जाती है।