newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chopra: पाक एक्टर ने एक पोस्ट को लेकर प्रियंका चोपड़ा को घेरा, अपना ज्ञान बढ़ाने की दी सलाह

Priyanka Chopra: दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को बधाई दी थी और उन्हें  ‘साउथ एशियन कहकर संबोधित किया था। इसी ट्वीट का रिएक्टर करते हुए पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने पीसी को अपने ज्ञान को बढ़ाने की सलाह दी है।

नई दिल्ली।ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों के लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस की सिडाटेल सीरीज रिलीज के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन के लिए पीसी जमकर मेहनत कर रही हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस पर पाकिस्तानी एक्टर ने निशाना साधा है और अपनी नॉलेज को सुधारने की सलाह दी है। इतना ही नहीं पीसी को सोशल मीडिया पर बुरे तरीके से ट्रोल पर किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पीसी को लेकर पाक एक्टर ने क्या कहा और क्यों कहां।

पाक एक्टर ने कहा- थोड़ा ज्ञान बढ़ाओ

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को बधाई दी थी और उन्हें  ‘साउथ एशियन कहकर संबोधित किया था। इसी ट्वीट का रिएक्टर करते हुए पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने पीसी को अपने ज्ञान को बढ़ाने की सलाह दी है। अदनान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पूरे सम्मान के साथ,@प्रियंका चोपड़ा..शरमीन ओबैद चिनॉय पाकिस्तानी हैं, प्लीज अपने ज्ञान को थोड़ा बढ़ाइए..।ठीक उसी तरह जैसे दक्षिण एशियाई होने का दावा करने से पहले जब भी आपको मौका मिलता है तो आप अपनी भारतीय राष्ट्रीयता का इजहार करते हैं। इस पोस्ट पर पाकिस्तान के यूजर्स सपोर्ट भी कर रहे हैं।


28 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

पीसी ने अपने एक पोस्ट में  पाकिस्तानी डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को बधाई देते हुए लिखा था-” “कलर्स की फर्स्ट पर्सन और ‘स्टार वार्स’ बनने वाली पहली महिला को शुभकामनाएं, मेरे दोस्त आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। पीसी ने अपने इसी पोस्ट पर शरमीन ओबैद चिनॉय  को साउथ एशियन महिला बताया था। काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की सिडाटेल रिलीज 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस का पिछला इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में अपने साथ हुए भेदभाव की बात कही थी। उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने बीटाउन से साइड लाइन करने की कोशिश की,जिसकी वजह से उन्हें हॉलीवुड में आना पड़ा।