नई दिल्ली।पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की खूबसूरती के चर्चे हर जगह हैं। सिर्फ पाकिस्तानी फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस भी हानिया की एक्टिंग और खूबसूरती के कायल है। एक्ट्रेस पाकिस्तानी सीरियल्स की लीड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई धमाकेदार सीरियल्स में काम किया हैं। हानिया को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मेरे हमसफर सीरियल से मिली थी, जिसमें एक्ट्रेस की मासूमियत का कायल हर कोई हो गया है, हालांकि अब एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं और उसका कारण हैं, भगवान गणेश की मूर्ति। हानिया ने भगवान गणेश के साथ फोटो क्लिक की और इससे पाकिस्तान के लोग नाराज दिखे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
भगवान गणेश के साथ क्लिक की फोटो
हानिया ने बीते महीने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ एक फोटो क्लिक की और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। फिर क्या…पाकिस्तानी यूजर्स को ये सब कहां रास आने वाला था। फोटो में भगवान गणेश की मूर्ति को देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।यूजर्स एक्ट्रेस को बेगैरत तक कहने लगे। वहीं कुछ का कहना है कि हानिया ये सब भारत में अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए कर रह हैं, जबकि भारतीय यूजर्स हानिया पर प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये सब भारत में खुद की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। एक अन्य ने लिखा- अल्लाह पाक आपको हिदायत दे। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि हानिया का कोई दीन-ईमान नहीं है, वो पॉपुलैरिटी के लिए बेगैरत हो गई हैं। गौरतलब है कि हानिया ने कई पाकिस्तानी हिट सीरियल्स में काम किया है और लोगों का दिल जीता है। उन्होंने मेरे हमसफर,मुझे प्यार हुआ था, इश्किया,दिलरुबा और आना जैसे सीरियल्स में काम किया है।