
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में रोज नए तमाशे हो रहे हैं। बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि गोद भराई की रस्म में कई गेम खेले जाते हैं। इसी बीच अनुपमा और अनुज रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं।अनुज दीदी तेरा देवर दीवाना गाने पर डांस करता है साथ में अनुपमा को भी नचाता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक मौका देखकर पाखी का हाथ पकड़कर ले जाता है। हालांकि वनराज दोनों को साथ देख लेता है और अधिक का कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ देता है। ये सब देखकर बरखा और अनुज आपे से बाहर हो जाते हैं।
आज के एपिसोड में होगा बड़ा तमाशा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा दोनों ही पूरे परिवार के साथ दीदी तेरा देवर दीवाना गाने पर डांस कर करते हैं। इसी बीच घर में बड़ा तमाशा होता है। आज के एपिसोड में वनराज की एंट्री होगी और वनराज आते ही बड़ा बखेड़ा खड़ा कर देगा। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग डांस में बिजी होते हैं। मौका देखकर अधिक पाखी को वनराज के कमरे में ले जाता है और उससे बाते करता है। इसके साथ ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ जाती है। ये सब कुछ वनराज देख लेता है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
View this post on Instagram
पाखी उठाएगी अपने ही मां-बाप पर सवाल
वनराज कॉलर से पकड़कर अधिक को सबके सामने लाता है और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। ये देखकर अनुज अपना आपा खो देता है और कहता है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए हुए। वनराज खुलासा करता है कि तुम सब यहां नाच-गाने में बिजी हो और ये अधिक मेरे ही कमरे में मेरी ही बेटी के साथ क्लोज होने की कोशिश कर रहा है। ये सुनकर अनुपमा के होश उठ जाते हैं। वनराज अनुपमा पर बच्चों का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगता है। वहीं पाखी उल्टा वनराज और अनुपमा पर ही सवाल उठाती है और कहती है कि जब आपके अफेयर और शादी को हमने एक्सेप्ट किया तो हमारे रिश्ते से क्या दिक्कत है। अब देखना होगा कि अनुपमा इसे कैसे हैंडल करती हैं।