
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि राखी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए खुद राखी ही एक ट्रिप प्लान करती है और सारी महिलाएं एक दिन के लिए बाहर घूमने जाने का प्लान करती हैं। पाखी साथ जाने से इनकार कर देती है। जिसके बाद अनुपमा पाखी को समझाकर ट्रिप के लिए निकल जाती है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी महिलाएं ट्रिप एंजॉय करती हैं।
अधिक के साथ घूमने जाएगी पाखी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और अनुपमा को पाखी की चिंता होती है लेकिन काव्या कहती है कि घर की टेंशन को बाहर छोड़ो और ट्रिप एंजॉय करो। सभी लोग एक रेजॉर्ट में जाते हैं जहां राखी पहले ही सबके फोन रखवा लेती है लेकिन फोन देने से पहले अनुपमा अनुज को कॉल करती है और सबके सामने उसे आई लव यू बोलती है। बा अनुपमा को बेशर्म कहती है। वहीं सारे मर्द शाह हाउस में पार्टी करते हैं। अनुज सबसे सब्जियां कटवाता है। तभी पाखी प्रोजेक्ट का बहाना बनाकर निकल जाती है लेकिन वनराज कहता है कि पाखी ऐसा कोई काम मत करना जिससे हमारा भरोसा टूटे।
पूल पार्टी एंजॉय करेंगी लेडीज
वहीं अनुपमा को पाखी की चिंता होती है तो वो उसे कॉल मिला देती है। अनुपमा पहचान लेती है कि पाखी सड़क पर है। वो कहती है कि दोस्तों के साथ घूमना और फिल्म देखना..लेकिन कोई गलत काम मत करना। जिसके बाद सभी लेडीज पूल में पार्टी करती हैं और फोटोज क्लिक करती हैं। शो में ट्वीट ये आएगा पाखी और अधिक भी उसी रिजॉर्ट में जाते हैं जहां राखी और बाकी लेडीज होती हैं। अब देखना होगा कि पाखी और अनुपमा का आमना-सामना कैसे होगा। अपकमिंग एपिसोड में वनराज और अंकुश के बीच लड़ाई होती है।