newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#javedakhtar: जावेद अख्तर पर जहर उगल रहा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर पाक कलाकार साध रहे निशाना

#javedakhtar: पाकिस्तानी कलाकार शान शाहिद ने ट्विटर पर लिखा- उन्हें गुजरात के मुसलमानों के कातिलों का पता है लेकिन फिर भी ये शांत बैठे हैं और ये साहब पाकिस्तान आकर 26/11 के आतंकियों को ढूंढ रहे हैं।

नई दिल्ली। एक बार फिर पाकिस्तानियों ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है, इस बार ये जहर बीटाउन के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को लेकर उगला है क्योंकि जावेद ने पाकिस्तान की धरती पर ही जाकर उनकी पोल खोलकर रख दी थी। जावेद ने  लाहौर के फैज़ फेस्टिवल में कहा था कि हमने तो नुसरत साहब के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेंहदी साहब के भी किए लेकिन आपके मुल्क में लता जी का कोई फंक्शन नहीं हुआ। इस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई थी लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों ने ही जावेद अख्तर का विरोध करना शुरू कर दिया है।

jawed

पाक में जावेद का विरोध

पाकिस्तानी कलाकार शान शाहिद ने ट्विटर पर लिखा- उन्हें गुजरात के मुसलमानों के कातिलों का पता है लेकिन फिर भी ये शांत बैठे हैं और ये साहब पाकिस्तान आकर 26/11 के आतंकियों को ढूंढ रहे हैं। वहीं एक्टर वीजे अनुषे अशरफ ने ट्वीट कर लिखा- अपने घर आए मेहमान का हम स्वागत करते हैं लेकिन आपने आत्मसम्मान से ज्यादा नहीं। वहीं ट्विटर पर भी जावेद को पाकिस्तानी द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ फैज फेस्टिवल की कुछ वीडियोज भी सामने आई है जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे कुछ पाकिस्तानी कलाकार जावेद अख्तर के पैरों में पड़े है और उन्हें खूब सम्मान दे रहे हैं। पाक सिंगर और एक्टर अली फजल ने तो जावेद के सामने ‘एक लड़की को देखा तो” गाना भी गाया।

कंगना ने भी किया था खूब सपोर्ट

बता दें कि जावेद अख्तर ने तीन दिवसीय फैज फेस्टिवल जोकि लाहौर में हुआ था में कहा था कि हम मुंबई के रहने वाले हैं और हमने उस हमले को करीब से देखा है…अब हमला करने वाले नार्वे से नहीं आए थे और न ही इजिप्ट से आए थे, वो लोग आज भी आपके मुल्क में घुम रहे हैं, अब ये शिकायत हर हिंदुस्तानी के दिल में है और आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद के सपोर्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी आए थे। खुद कंगना ने ट्विटर के जरिए संगीतकार का सपोर्ट किया था और उनकी खूब तारीफ की थी।