newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayesha Omar: शादीशुदा इंसान संग रिश्ता…’, पाक एक्ट्रेस आयशा उमर ने बताया क्या है उनका शोएब मलिक संग रिश्ता, शादी-बच्चों को लेकर भी कही बड़ी बात

Ayesha Omar: इस तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोग ये कह रहे थे कि आयशा उमर की वजह से ही सानिया और शोएब के बीच दूरियां आई। तभी से ही आयशा उमर को काफी ट्रोल भी किया जाने लगा। अब आयशा उमर ने खूद इन खबरों की सच्चाई बताई है। आयशा ने साफ-साफ ये बता दिया है कि उनका और शोएब का क्या रिश्ता है…

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इस वक्त अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में है। बीते काफी समय से खबरें थी कि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा और दोनों ने तलाक भी लेना का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी तक इन खबरों पर सानिया मिर्जा ने तो कुछ नहीं कहा है कि लेकिन शोएब मलिक का इसपर रिएक्शन देखने को मिला था। क्रिकेटर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हो रहे कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर तीखा जवाब देते हुए कहा था कि ये उनका पर्सनल मामला है। ऐसे में वो इसके बारे में किसी से कुछ नहीं कहना चाहते।

Sania Mirza-Shoaib Malik

सानिया से रिश्ता खराब होने की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस!

जब सोशल मीडिया पर सानिया और शोएब मलिक के तलाक की खबरें सामने आई तो इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई जिन्हें देखने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया। ये तस्वीरें शोएब की थी जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ नजर आ रहे थे। तस्वीरें काफी रोमांटिक थी। दोनों कभी पूल में तो कभी एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे थे। इस तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोग ये कह रहे थे कि आयशा उमर की वजह से ही सानिया और शोएब के बीच दूरियां आई। तभी से ही आयशा उमर को काफी ट्रोल भी किया जाने लगा। अब आयशा उमर ने खूद इन खबरों की सच्चाई बताई है। आयशा ने साफ-साफ ये बता दिया है कि उनका और शोएब का क्या रिश्ता है…

शोएब से रिश्ते पर क्या बोली आयशा उमर आयशा उमर ने शोएब संग रिश्ते पर खुलकर अपना पक्ष रखा और कहा कि हमारा ये फोटोशूट काफी पुराना है। अब जब उनके तलाक की खबरें सामने आ रही है तो फोटोशूट की तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं ये साफ कहना चाहती हूं कि कभी किसी शादीशुदा आदमी से साथ रिलेशन के बारे में सोच भी नहीं सकती। हमारा फोटोशूट प्रोफेशनल था।

Sania Mirza and Shoaib Malik.

आगे अपने वेडिंग प्लांस को लेकर भी आयशा ने बताया कि वो शादी करना चाहती है। मां बनना चाहती हैं। वो अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को शुरू करने के लिए तैयार हैं। खैर आयशा उमर ने तो साफ कर दिया है कि उनका और शोएब मलिक का कोई ऐसा रिश्ता नहीं है जो विवादों में आए। अब देखना होगा कि फैंस इसपर कैसा रिएक्शन देते हैं।