newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahira Khan: शाहरुख खान की पठान का सपोर्ट कर बुरी तरीके से ट्रोल हुई पाक एक्ट्रेस माहिरा, पाक सांसदों ने कहा- मेंटल प्रॉब्लम है इसको…

Mahira Khan: माहिरा खान को हाल ही में  आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान के एक इवेंट में देखा गया, जोकि कराची में हुआ था। वहां एक्ट्रेस से सवाल किया गया है कि आजकल 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। एक्टर  की एक झलक देखने के लिए फैंस सारी हदें पार कर देते हैं। पाकिस्तान से भी शाहरुख को खूब प्यार मिलता है और एक्टर ने पाक कलाकारों के साथ काम भी किया है। हाल ही में एक पाक अदाकारा शाहरुख का नाम लेकर ट्रोल हो गई हैं। कुछ राजनीतिक लोग माहिरा खान को सोशल मीडिया पर बुरा-भला कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

mahira

मुझे पठान पसंद है- माहिरा

माहिरा खान को हाल ही में  आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान के एक इवेंट में देखा गया, जोकि कराची में हुआ था। वहां एक्ट्रेस से सवाल किया गया है कि आजकल 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं। पहले तो एक्ट्रेस मुस्कुराई और फिर उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम पठान था..मैं तो पठान की तरफ हूं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए  पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी को लेकर भी काफी कुछ कहा, जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

mahira-shahrukh

मेंटल प्रॉब्लम से गुजर रहीं हैं एक्ट्रेस

पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने बयान के बाद माहिरा खान को निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर लिखा- ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है..और सिर्फ भी पब्लिक इन बेशर्म किरदारों को दुआ दे रही है। एक्ट्रेस पर तो किताब भी लिखी जा ही है..ये शर्मनाक है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ पैसों के लिए माहिरा इंडियन एक्टर्स की चापलूसी करती हैं। बता दें कि माहिरा और शाहरुख खान ने साथ में फिल्म भी की थी। फिल्म का नाम था रईस। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और पिट गई, लेकिन फिल्म में शाहरुख और माहिरा की हॉट केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था।