![Seema Haider In Bigg Boss: बिग बॉस 17 का हिस्सा होगी पाकिस्तान की सीमा हैदर!, अब खुद वीडियो पोस्ट कर बताई सच्चाई](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/09/seema-haider.jpg)
नई दिल्ली। पाकिस्तान से गलत तरीके से भारत के ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में घुसने वाली सीमा हैदर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। सीमा को फिल्म से लेकर चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है..यहां तक तो चीजों को हजम किया जा सकता है लेकिन अब सीमा को बिग बॉस और कपिल शर्मा शो का हिस्सा हो सकती हैं। जी हां..रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा को बिग बॉस सीजन 17 के लिए अप्रोच किया गया। अब इस मामले पर खुद सीमा ने वीडियो जारी कर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि सीमा ने क्या कहा है।
😇सीमा हैदर् भाभी नंद का 💃डांस।? #viral #short #reelsinstagram #you #seemahaider pic.twitter.com/6slDIdHiBl
— See Trending Information⏳ (@seetrendinginfo) September 1, 2023
वीडियो पोस्ट कर बताई पीछे की सच्चाई
बीते काफी समय से खबरें आ रही हैं कि सीमा हैदर बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में आ रही हैं। इन खबरों पर खुद सीमा ने एक वीडियो जारी कर सस्पेंस खत्म कर दिया है। वीडियो में सीमा कह रही हैं- नमस्कार और राम-राम…मैं सचिन मीणा की पत्नी सीमा मीणा,जैसा ही आप सबको पता है मुझे बिग बॉस और कपिल शर्मा शो से ऑफर आया है।
फिलहाल बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है..और अगर कुछ ऐसा होता भी है तो मैं खुद आप तक ये बात पहुंचा दूंगी..धन्यवाद। वीडियो से तो साफ पता चल गया है कि सीमा फिलहाल किसी शो का हिस्सा नहीं होने वाली है।
Seema Haider says she got offers from Bigg Boss, Kapil Sharma show #seemahaider #biggboss pic.twitter.com/IudzoOVTBB
— In Fact (@in__fact_) August 31, 2023
प्रेग्नेंट हैं सीमा हैदर
बता दें कि सीमा भारत में नेपाल के जरिए गलत तरीके से दाखिल हुई हैं। इस मामले की जांच यूपी एटीएस ने भी की लेकिन सीमा पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। खबर ये भी आईं थी कि सीमा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं, हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर भी सीमा ने चुप्पी साध रखी हैं।