
नई दिल्ली। श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता…वो टीवी की दुनिया में मशहूर एक्ट्रेस हैं साथ ही टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ की साल 2010 में ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 42 साल की उम्र में पहुंच चुकी हैं लेकिन इस उम्र में भी उनकी अदाएं अच्छे-अच्छों को उनका दीवाना बना देती हैं। श्वेता तिवारी की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी काफी चर्चा में रहती हैं। पलक तिवारी अभी महज 22 साल की हैं और इतनी कम उम्र में उनकी लोकप्रियता किसी दिग्गज अभिनेत्री जैसी हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, रोजी: द सैफरन चैप्टर और द वर्जिन ट्री जैसी फिल्मों में पलक अपनी एक्टिंग का हुनर तो दिखा चुकी हैं लेकिन बात उनके लुक की करें तो वो बॉलीवुड की एक्ट्रेसों से कम नहीं लगती। 22 साल की उम्र में पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ चुकी हैं। एक्ट्रेस भी अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती। अक्सर पलक तिवारी अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पलक तिवारी ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं उनमें वो पिंक कलर की नाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। नाइट ड्रेस पहन पलक तस्वीरों में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स कमेंट सेक्शन में दिल खोलकर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस को बार्बी डॉल कह रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पलक तिवारी अपने एक इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं। उस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी मां श्वेता तिवारी उन्हें लड़कों से दूर करने के लिए उन्हें धमकाया करती थी। पलक तिवारी ने बताया था कि बचपन में वो काफी झूठ बोलती थी और होता ये था कि उनका झूठ पकड़ा भी जाता था। पलक तिवारी ने बताया कि टीनएज में उनकी मां श्वेता तिवारी उन्हें लड़कों से दूर रखने के लिए कहती थी लेकिन फिर भी वो मना किए गए काम करती थी।
View this post on Instagram
पलक ने बताया कि जब वो एक दिन अपने एक दोस्त के साथ मॉल गई तो उन्होंने अपनी मां को ये कहा था कि वो खेलने जा रही हैं। लेकिन उनका झूठ पकड़ा गया। मां श्वेता तिवारी को पता चल गया कि वो मॉल गई थी। ऐसे में उनकी मां श्वेता तिवारी काफी गुस्सा हुई उन्होंने पकल को धमकी दी कि वो उनके बाल काफी छोटे करवा देंगी और गांव भेज देंगी ताकि फिर वो किसी लड़के के करीब न सके। पलक तिवारी का ये इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था।