
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के स्पोकपर्सन राघव चड्डा के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सूत्रों की माने तो परिणीति और राघव इसी साल नवंबर के महीने में शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। शादी के लिए कपल ने राजस्थान के उदयपुर को चुना है। परिणीति और राघव अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। अब एक बार फिर ये खूबसूरत जोड़ी एक साथ नजर आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा महाकाल मंदिर, उज्जैन में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान परिणीति पिंक और गोल्डन के कॉम्बिनेशन वाली कांजीवरम साड़ी में बिना मेकअप सिर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आईं। तो वहीं राघव चड्डा भी पीले रंग की धोती और महादेव के नाम की चादर ओढ़े दिखाए दिए। गले में गेंदे के फूल की माला और सिर पर चंदन लगाए, आंख बंद और दोनों हाथ जोड़े राघव और परिणीति महादेव की भक्ति में एकदम लीन नजर आएं।
View this post on Instagram
बता दें कि राघव चड्डा पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य हैं। वे पूर्व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन फ़िलहाल उन्हें मिसविहेव के आरोप में राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। बहरहाल, परिणीति और राघव अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है और फैंस भी कपल के सात फेरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।