नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस स्टाइलिश होती हैं, उनका फैशन सेंस काफी चर्चा में रहता है। जिस डिजाइन की साड़ी वो फिल्मों में पहनती हैं..वो बाजार में सभी महिलाओं की फेवरेट बन जाती है, हालांकि हर चीज फैशन नहीं होता है..कुछ मामलों में सादगी भी कमाल कर देती है। आम्रपाली दुबे की सादगी भी फैंस के दिलों में करंट दौड़ा देती है। एक्ट्रेस असल जिंदगी में जितनी स्टाइलिश हैं..सेट पर उतनी ही सादगी के साथ नजर आती है।एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की है जिसे देखकर आप भी उनकी सादगी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
सादगी से जीता फैंस का दिल
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया की रानी हैं और ऐसा हो नहीं सकता है कि वो सेट से अपना सोशल मीडिया अपडेट करना भूल जाए। एक्ट्रेस ने सेट से अपने लुक शेयर किए हैं जिसमें उनकी सादगी निखर कर बाहर आ रही हैं। एक फोटो में आम्रपाली पीली साड़ी में दिख रही हैं और उन्होंने सिर पर पल्लू भी ले रखा है। एक्ट्रेस के चेहरे पर मिनिमल मेकअप है और उन्होंने सिर्फ माथे पर बिंदी लगा रखी है, जबकि दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने बड़ी नजाकत से पल्लू का किनारा अपने मुंह से पकड़ रखा है। एक्ट्रेस की दूसरी फोटो ब्लैक इन व्हाइट है।
View this post on Instagram
साइकिल वाली दीदी के सेट से शेयर की फोटो
दोनों ही फोटोज में एक्ट्रेस की भोली सी सूरत दिख रही है,जो किसी को भी दीवाना बना सकती है। ये फोटोज आम्रपाली ने साइकिल दीदी के सेट से शेयर की हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली की बैक टू बैक कई फिल्मों रिलीज होने वाली हैं जिसमें रोजा, सीआईडी बहू और साइकिल वाली दीदी शामिल हैं जबकि एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ आई फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।