नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है। पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि सिंगर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा है।खबर सामने आने से बॉलीवुड इंडस्ट्री स्तबध है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि पंकज अब नहीं रहे। सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके पुराने गानों को पोस्ट कर रहे हैं।
पहली बार गाने पर मिले थे 51 रुपये
सिंगर का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात जेतपुर में हुआ था। पंकज को पहले से ही गाने का शौक था और उन्होंने बचपन से ही गाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में पंकज ने पहली बार अपनी गाने की प्रतिभा दिखाई थी। उनके दो बड़े भाई भी गाना गाते थे और उन्हीं को गाना गाते देखकर सिंगर ने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। तब सिंगर ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गया था और 51 रुपये उन्हें बतौर इनाम मिला था। ये सिंगर की पहली कमाई थी।
20-25 गाने सिर्फ शराबियों पर गाए
गजल गायक पंकज को अपने करियर का पहला ब्रेक फिल्म ‘कामना’ से मिला था, जिसके बाद उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस का मौका मिलने लगा लेकिन असल पहचान सिंगर को फिल्म ‘नाम’ में गाना ‘चिट्ठी आई है’ गाया से मिली, जिसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया गया। ये फिल्म महेश भट्ट की और इसी फिल्म से बहुत फेमस हो गए। उन्होंने अपने करियर में लगभग 25 गाने ऐसे आए तो शराबी पर बने थे। जिसमें सबको मालूम है हम शराबी नहीं, मयखाने से शराब से, दिल जब से टूट गया, मत कर इतना गुरूर, सोने जैसे बाल है तेरे चांदी जैसे रंग, न कजरे की धार,आज फिर तुम पर प्यार आया है, रिश्ता तेरा-मेरा जैसे गाने शामिल हैं।