नई दिल्ली। बिग बॉस में अब तक के जितने कंटेस्टेंट आए हैं सबने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बिग बॉस 14 के विनर की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश जो कि फिलहाल नागिन के शो में नजर आ रही है। अभिनेत्री अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर पर राज कर रही है। तेजा अक्सर अपनी क्यूटनेस से लोगों के दिलों पर राज करती है वह अधिकत्तर पैपराजी के साथ मस्ती करती दिखती है। तेजा की लव स्टोरी शो में काफी फेमस हुई थी इस शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को काफी लोग पसंद कर रहे थे और शो में इस जोड़ी को जितना प्यार मिला उतना ही इनकी जोड़ी को बाहर लोगों का प्यार मिल रहा है। अब इन दोनों के साथ इनके परिवार वालों में भी काफी प्यार देखने को मिला, जहां इससे पहले तेजस्वी अपनी मां और करण कुंद्रा की मां के साथ एक रील बनाती नजर आई थी उसके बाद अब पापा कुंद्रा ने भी तेजस्वी के लिए एक प्यारा संदेश भेजा है जिसे सुनने के बाद हर तरफ बस इस वीडियो की ही चर्चा हो रही है।
“He is LESS” ??? Papa Kundrra being all possessive!
When he said she is the ❤️ of the family,he truly meant it..Kundrra’s are definitely Teju’s biggest Cheerleaders ???#TejRan #TejasswiPrakash #KaranKundrra @kkundrra pic.twitter.com/uvld4p9EZq
— Z?? (@itsmeZee33) February 20, 2023
पापा कुंद्रा ने दी बधाई
दरअसल, करण कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने पापा के साथ नजर आ रहे है। इस वीडियो में उन दोनों ने तेजस्वी के अवॉर्ड जीतने की खुशी में उन्हें बधाई दी है।तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट टीवी एक्ट्रेस की सीरीज के लिए अवॉर्ड मिला है। अभिनेत्री का पहला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड है, इस अवॉर्ड को पाकर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आई और उन्होंने अपने फैंस एकता कपूर सबका धन्यवाद किया। उनको यह अवॉर्ड मिला तो उनके होने वाले ससुर और करण कुंद्रा के पापा ने भी तेजस्वी को इस के लिए बधाई दी उन्होंने कहा मुझे तुम पर गर्व है इसके बाद करण कहते है मी टू….यह वीडियो करण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
#DadasahebPhalkeAwards2023: #TejasswiPrakash Wins Best Actress Award for #Naagin6; Netizens Congratulate Her on Twitter@itsmetejasswi @TejasswiAd #TejasswiGracingDPIFF2023 @TeamTejasswiPWG #DPIFF2023 #Naagin6WithTejasswiPrakash #DadaSahebPhalkeAwardshttps://t.co/gPZd2hL8zM
— LatestLY (@latestly) February 21, 2023
तेजस्वी ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
खबरों की मानें तो कपल मार्च में शादी भी करने जा रहा है। दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार का बीज बिग बॉस के घर के अंदर से पनपने लगा था। दोनों ने शो में एक दूसरे से प्यार का इजहार किया उसके बाद अभी तक इनके प्यार की नोकझोंक लोगों को देखना पसंद है। अब तेजरन फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है कि दोनों शादी के रिश्ते में बंधने वाले है। हालांकि, दोनों ने इस बारे में अभी खुलकर तो बात नहीं की है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों कपल जल्दी मार्च में शादी करेगा।