नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) बेहद नज़दीक है। जैसा कि आप जानते हैं 14 फ़रवरी के दिन वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है। इस दिन को मोहब्बत का दिन माना जाता है और सालों से लोग इस दिन अपने प्यार का इज़हार करते आ रहे हैं। जो लोग किसी से प्यार करते हैं, किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, वो इस दिन को बड़ी ख़ूबसूरती से सेलिब्रेट करते हैं, वहीं अगर कोई किसी को पसंद करता है तो वो भी इस दिन अपने प्यार का इज़हार करने से पीछे नहीं हटता। वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का क्रेज़ सबसे ज़्यादा टीनेजर्स में देखा जाता है। ऐसे में अब इसे लेकर क्राइम पेट्रोल के होस्ट और टीवी एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने सभी पैरेंट्स को चेतावनी दी है। अब अनूप सोनी (Anup Soni) ने चेतावनी क्यों दी है और क्या दी है ? चलिए बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
दरअसल, क्राइम पेट्रोल फ़ेम अनूप सोनी (Anup Soni) ने अपने क्राइम पेट्रोल के चिर परिचित अंदाज़ में सभी अभिवावकों को चेतावनी दी है। अनूप सोनी (Anup Soni) ने एक रील वीडियो पोस्ट कर कहा है- “नमस्कार दोस्तों मैं हूं अनूप सोनी (Anup Soni) और मैं सभी माता-पिताओं को आगाह करना चाहता हूं कि 14 फ़रवरी को कोई भी एक्स्ट्रा क्लासेस नहीं हैं तो सावधान रहे, सतर्क रहें और आप सबको अभी से हैप्पी वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day)”
जी हां, अनूप सोनी (Anup Soni) ने ये चेतावनी मज़ाक़ के तौर पर दी है इसे सीरियस ना लें। दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि टीनेज में लड़के-लड़कियां एक्स्ट्रा क्लासेस का बहाना बनाकर अपने-अपने वेलेंटाइन (Valentine) से मिलने चले जाते हैं और जिसपर अक्सर मेम और जोक्स भी बनते हैं तो अब इसी को लेकर अनूप सोनी (Anup Soni) ने भी अपने स्टाइल में रील शेयर किया है।
View this post on Instagram
फ़िलहाल बता दें कि इन दिनों वेलेंटाइन (Valentine Week) वीक चल रहा है। आज वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का प्रॉमिस डे है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से हमेशा साथ रहने के वादे करते हैं। वहीं 14 फ़रवरी को प्यार का दिन वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है।