
नई दिल्ली। बी टाउन में जहां कपल्स की बात होती है, वहां उन दिनों परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा का नाम सबसे पहले आता है। दोनों को एक साथ डिनर डेट से लेकर एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट तक पर स्पॉट किया जा रहा है। हालांकि दोनों खुल कर अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं कर रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि परिणीति और राघव की सगाई 13 मई यानी इसी शनिवार को होने वाली है। दिल्ली के मानसिंह रोड़ पर कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई का फंक्शन रखा गया है। कहा ये भी जा रहा है कि सगाई के कार्ड भी करीबी लोगों के बीच बंट चुके हैं। इस खबर को लेकर कपल या परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
13 मई को होगी सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की सगाई 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में होने वाली है। इसके अलावा सगाई में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही बुलाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मेहमानों की लिस्ट में 150 लोगों का नाम शामिल है। हालांकि शादी की डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक दोनों की शादी हो जाएगी। इसी बीच परिणीति और राघव को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां एक्ट्रेस रेड सूट में नजर आई, जबकि राघव ब्लैक एंड ग्रे फॉर्मल में दिखे। दोनों के साथ एक्ट्रेस के भाई भी नजर आए।
View this post on Instagram
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राघव-परिणीति
कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं और सगाई की तैयारियों के लिए दिल्ली जा रहे हैं। खबर सामने आने के बाद से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। अब देखना है कि परिणीति और राघव सगाई की खबरों को कब कंफर्म करते हैं। पैपराजी ने अक्सर दोनों से शादी और रिलेशनशिप पर सवाल किया है लेकिन कपल शादी और रिलेशनशिप के सवालों से बचता आया है। गौरतलब है कि बीते दिनों दोनों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का मजा लेते हुए देखा गया था। दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।