
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के स्पोकपर्सन राघव चड्डा के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। परिणीति चोपड़ा इसी महीने 24 सितंबर को अपने मंगेतर राघव चड्ढा संग सात फेरे लेंगीं। परिणीति और राघव की इस बिग फैट वेडिंग के फंक्शन्स 23 और 24 सितंबर को विश्व प्रसिद्ध होटल लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में आयोजित किये जाएंगे। जहां इन होटल्स में परिणीति और राघव के रॉयल वेडिंग की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तो वहीं कपल के रिशेप्शन का कार्ड लीक हो गया है।
View this post on Instagram
परिणीति और राघव के रिशेप्शन का कार्ड अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है। जिसके मुताबिक परिणीति और राघव 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में ग्रैंड वेडिंग रिशेप्शन देंगे। इससे साफ़ पता चलता है किव राघव और परिणीति की शादी का जश्न कई दिनों तक चलने वाला है। इस रिशेप्शन कार्ड पर लिखा है- ‘आशीर्वाद के साथ मिस्टर पीएन चड्ढा जी और मिसेज उषा और सचदेवा, अल्का और सुनील चड्ढा आपको अपन बेटे राघव और परिणीति के रिसेप्शन लंच के लिए इंवाइट करते हैं।’
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि इस रिशेप्शन कार्ड की कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया में ये खबरें काफी वायरल हो रही हैं कि एक्ट्रेस 24 सितंबर को राघव चड्ढा संग उदयपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के स्वागत की तयारी की गई है। जिसमें 50 से ज्यादा राजनीति और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के बतौर वीवीआईपी गेस्ट शामिल होने की उम्मीद है।
View this post on Instagram
इस कार्ड के लीक होने के बाद इतना तय माना जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी का रिशेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। वहीं दिल्ली और मुंबई में भी कोई रिसेप्शन होगा या नहीं इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पहले खबरें ये थी कि बी-टाउन सेलेब्स के लिए मुंबई तो राजनीति से जुड़े वीवीआईपी गेस्ट के लिए दिल्ली में एक रिसेप्शन हो सकता है लेकिन फ़िलहाल इसके बारे में कोई और डिटेल सामने नहीं आई है।