नई दिल्ली। 24 सितंबर को पूरे लाव लश्कर के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूजे को हो गए हैं। उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने के बाद अब कपल बैक टू बैक रिसेप्शन देने वाला है। रिसेप्शन चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में रखा जाएगा। अब कपल की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, लेकिन आपको सिर्फ राघव के लुक से ही संतोष करना पड़ेगा, क्योंकि परिणीति का लुक अभी तक सामने नहीं आया है। तो चलिए जानते हैं कि राघव अपनी शादी में किस तरीके से तैयार हुए।
View this post on Instagram
सामने आई दूल्हे राघव की झलक
राजशाही शादी का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें राघव दिख रहे हैं। ये वीडियो राघव की बारात का है,जहां बारात चलने की तैयारी हो रही हैं। वीडियो में राघव पगड़ी के साथ-साथ ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिख रहे हैं और रिश्तेदारों की भीड़ ने दूल्हे को घेर रखा है। राघव ने ब्लैक चश्में भी लगा रहे हैं, जिसमें वो और भी ज्यादा हैंडसम दिख रहे हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए दूल्हे ने मल्टी-लेयर्ड नेकपीस भी पहना है। वीडियो में राघव चाचा और डिजाइनर पवन सचदेवा से कुछ कहते दिख रहे हैं। राघव के अलावा सभी बाराती भी ऑफ व्हाइट में दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
रिसेप्शन की फोटो भी आई सामने
इससे पहले हाल ही में राघव और परिणीति के रिसेप्शन की फोटो भी सामने आई है,जिसमें परिणीति पिंक साड़ी में दिख रही हैं, जबकि राघव थ्री पीस ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पिंक चूड़ा और हैवी डायमंड का नेकपीस भी पहना है। मांग में सिंदूर लगाए परिणीति बेहद प्यारी लग रहे हैं। गौरतलब है कि 24 सितंबर को पारंपरिक तरीके से शादी की।शादी से पहले के कुछ समारोह भी हुए, जिसमें अरदास और सूफी नाइट, हल्दी, मेहंदी, चूड़ा, संगीत और सेहराबंदी शामिल है। कपल ने पूरे पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी की।
View this post on Instagram