
नई दिल्ली। बॉलीवुड को अब एक और शादीशुदा कपल मिल चुका है। ये कपल है राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा…हालांकि राघव चड्ढा बॉलीवुड से नाता नहीं रखते हैं लेकिन परिणीति चोपड़ा का फिल्म इंडस्ट्री से खास नाता है। दोनों की शादी एक दिन पहले 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों की शादी हुई। इस शादी में परिवार के लोग और कुछ खास रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। ये वेडिंग काफी ग्रैंड थी। एक्ट्र्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की दुनिया से तालुख रखती हैं और राघव चड्ढा राजनीतिक गलियारे से आते हैं। भले ही दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन बात जब दोनों की लव लाइफ की आती है तो ये सभी को हैरान कर देती है। साथ में पढ़ाई से लेकर डेटिंग तक राघव और परिणीति दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को ऐसे छुपाकर रखा कि किसी को इनके रिलेशन की कानों कान भनक तक नहीं लगी। अब जब ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है तो हर कोई इन्हें बधाई दे रहा है।
सामने आया राघव-परिणीति का नया वीडियो
अब सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राधव और परिणीति उदयपुर में नजर आ रहे हैं। वीडियो में राघव चड्ढा को इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लैक जीन्स में देखा जा सकता है। तो वहीं, परिणीति चोपड़ा ने इस मौके पर पिंक डिजाइनर टॉप और ब्लू जीन्स पहनी हुई है। इस लुक में दोनों काफी प्यारे लग रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शादी में ऑफ व्हाइट पर्ल थीम की आउटफिट पहनी थी। दोनों की जो वेडिंग फोटोज सामने आई है वो देख लोग अपना दिल हार रहे हैं। सबसे ज्यादा निगाहें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के लहंगे पर टिकी हैं। एक्ट्रेस की ज्वैलरी से लेकर उनका लहंगा और दुपट्टा सभी कमाल का लग रहा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट को लेकर जो डीटेल्स सामने आई है उसके मुताबिक, एक्ट्रेस के लहंगे में हाथ की कढ़ाई की गई है। नक्शी और मेटल सेक्विन के साथ ही लहंगे में सोने के धागों का इस्तेमाल किया गया है। लहंगे का दुपट्टा भी काफी खास है क्योंकि इसमें पीछे राघव नाम सोने के धागे लिखा गया है। कहा ये भी जा रहा है कि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए गए इस लहंगे को पूरी तरह से तैयार करने में कुल 2500 घंटे का वक्त लगा है।