
नई दिल्ली। ढोल- नगाड़े और शहनाई बजने में काफी कम समय बचा है। हफ्ते भर बाद ही परिणीति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्डा की दुल्हनियां बनने वाली है। हालांकि शादी के फंक्शन अभी से शुरू हो चुके हैं। आज क्यूट कपल की अरदास सेरेमनी रखी गई थी, जिसके लिए राघव चड्डा के घर को खूबसूरती से सजाया गया है। 24 सितंबर को उदयपुर में शादी है और 23 तारीख से ही प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने वाले हैं। अब खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस अपने हर फंक्शन पर डिफरेंट आउटफिट पहनने वाली हैं।
So… the weekend was surreal as we opened our first #Tritiyaa store in Hyderabad. I’m so excited to build this brand with @kanthidutt and take it to the next level.
But for now, Tritiyaa is all yours! ✨ pic.twitter.com/RcOy1plD9i— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 11, 2023
बॉलीवुड में वैसे तो कई फैशन डिजाइनर्स हैं लेकिन परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहनना चाहती हैं। बता दें कि परिणीति और मनीष मल्होत्रा काफी अच्छे दोस्त हैं और मनीष परिणीति के टेस्ट को बहुत अच्छे से जानते हैं, तो उन्हें उनके लिए आउटफिट डिजाइन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। परिणीति अपनी शादी में सिंपलिटी के साथ-साथ रॉयल टच देना चाहती हैं, इसके लिए मनीष ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस सॉलिड पेस्टल कलर का रॉयल लहंगा पहनने वाली हैं।
ट्रेडिशनल ल्यूक 🖤😉 pic.twitter.com/76vBf0JOys
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) June 28, 2023
इससे पहले अपनी सगाई में भी एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। राघव चड्ढा के लिए मनीष ने ही आउटफिट डिजाइन किया था। परिणीति की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था, जो बेहद खूबसूरत था। गौरतलब है कि मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड की कई शादियों के लिए आउटफिट डिजाइन किए हैं, जिसमें उर्मिला मातोंडकर का ब्राइडल लहंगा, गौहर खान का लहंगा, आलिया की मेंहदी का लहंगा, कियारा का वेडिंग लहंगा शामिल है। इसके अलावा बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स उन्ही के डिजाइन किए गए आउटफिट पहनते हैं।