
नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अभिनेत्री प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों राघव चड्ढा के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी के भी हर जगह चर्चे हो रहे है। बरहाल, दोनों की तरफ से अभी इनके इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई गई है, लेकिन अक्सर साथ में दिखकर लोगों के मन में शक का बीज बो ही देते है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। अब रिलेशनशिप की खबरों के बीच दोनों को मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मुकाबले में देखा गया है। इससे एक चीज तो साफ है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। अब इसी बीच एक बात और है जो कि काफी वायरल हो रही है और वह है परिणीति की पहली फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल फिल्म में उनका नाम-
मिसेज चढ्ढा के रोल में दिखीं थी परिणीति चोपड़ा
दरअसल, परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्मले डीज वर्सेस रिकी बहल है जिससे एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग में डेब्यू किया। इस फिल्म में परिणीति ने साइड एक्ट्रेस का रोल अदा किया और अनुष्का शर्मा मेन लीड में दिखाई दी थी। लेकिन इस फिल्म में एक चीज है जो गौर करने वाली बात है वो ये है कि परी का इसमें नाम डिंपल चड्ढा था। एक्ट्रेस फिल्म में मिसेज चड्ढा के रोल में दिखाई दी थी। अब इसे तो कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि पहली फिल्म में ही नाम मिसेज चढ्ढा और राघव चढ्ढा से शादी के बाद भी “मिसेज चड्डा” कहलाएंगी। खैर अभी दोनों की शादी को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।
मोहाली में राघव और परिणीति ने उठाया आइपीएल का लुफ्त
वहीं आपको बता दें कि कल मोहाली में भी कपल एक साथ मैच का लुफ्त उठाते दिखे। जहां दोनों ने कपड़ों में ट्विनिंग की थी। परी और राघव दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना था और दोनों काफी अच्छे दिख रहे थे। हालांकि, इससे पहले भी जब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बी टाउन एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा डिनर के लिए मिले थे तब भी इन्हें ट्विनिंग करते देखा गया दोनों ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी थी।