
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा माया का सच सबके सामने आ गया है। माया खुद कबूल करती है कि वो क्लब में डांस किया करती थी। आज के एपिसोड में माया खुद अपनी सच्चाई बताएगी। उधर तोशू जिंदगी और मौत के बीच लड़ता नजर आएगा।
माया बताएगी अपनी सच्चाई
आज के एपिसोड में माया अपनी दुख भरी कहानी सुनाती है। वो बताती है कि उसके साथ प्यार के नाम पर धोखा हुआ था। उसे गांव के मुखिया के बेटे से प्यार हो गया था और 19 साल की उम्र में उसने घर से भागकर शादी कर ली थी। उस शख्स ने उसे बेच दिया। जहां उसके साथ गलत काम हुआ और वो प्रेग्नेंट हुई। माया ने बताया कि उसे खुद नहीं पता कि छोटी का बाप कौन है। ये सुनकर सभी की आंखों में आंसू होते हैं। माया बताती है कि मेरी बच्ची के साथ भी वो लोग वहीं करते। मैंने हिम्मत की और वहां से निकल गई। जिसके बाद छोटी की जान बचाने के लिए मैंने उसे अनाथालय में छोड़ दिया। वापस अपने माता-पिता से मिलने गई तो पिता गुजर चुके थे और उनकी मौत का जिम्मेदार भी मुझे समझा गया।
अनुज मांगेगा माया से माफी
माया बताती है जिसके बाद मैंने मॉडलिंग शुरू की और खुद की इवेंट कंपनी खोली। ताकि नई मॉडल्स गलत हाथों में नहीं पड़ जाए।माया अंकुश की भी पोल खोलती है कि शादी के बाद भी उसका अफेयर है और एक बच्चा भी है। वो वनराज से कहती है कि अनुपमा के होते हुए भी उसने काव्या से रिश्ता रखा, फिर क्यों सिर्फ उसकी गलतियां देखी जा रही हैं। छोटी उसकी बेटी है और वो उसके साथ ही रहेगी। अनुपमा माया केक आंसू पोंछती है। अनुज भी माया की कहानी सुनकर पिघल जाती है और माफी मांगता है।