
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज नामकरण के लिए तैयार होता है और इसी दौरान अनुपमा अनुज को परेशान करती है लेकिन अनुज अनुपमा को झटक देता है। अनुज के दिमाग में वनराज और अनुपमा का एक साथ पास बैठना खल रहा होता है। अनुज अनुपमा से कहता है कि मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। आज के एपिसोड में अनुपमा के सामने पारितोष के काले कारनामों का सच सामने आएगा।
अनुज मांगेगा अनुपमा से माफी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से माफी मांगता है और कहता है कि मैं भी बाकी मर्दों के जैसा हो गया। उसके लिए माफी अनुपमा। अनुपमा कहती है कि कभी कभार ऐसा होता है लेकिन गलत वो होता है जब आप इसे अपनी आदत बना लें। जिसके बाद अनुपमा और बाकी लोग शाह परिवार पहुंचते हैं जहां अनुज का अच्छे से स्वागत होता है। बा अनुज और बेबी की एक साथ नजर उतारती है। बेबी को गोद में लेकर अनुज बहुत खुश होता है और कहता है कि ये बिल्कुल अनुपमा पर गई है। दोनों परिवारों के बीच खूब मजाक होता है।
पारितोष पर होगी थप्पड़ों की बरसात
वहीं बरखा माहौल को खराब करने की कोशिश करती है लेकिन अनुज सब पर नजर बनाए रखता है। छोटी अनु बेबी की फोटो क्लिक करने वाली होती है कि बा उसे रोक देती है। अनुपमा छोटी अनु को समझाती है कि कैमरे से बेबी को चोट लग सकती है। बरखा कहती है कि अब मम्मी अपनी पोती के साथ बिजी है तुम अपने पापा के साथ बैठो..। तभी अनुपमा छोटी अनु को अपने पास बुला लेती है और बेबी के नामकरण की रस्म शुरू होती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के पास एक वाइस नोट आता है जिसे सुनकर वो हैरान हो जाती है..। वाइस नोट में तोशू को एक लड़की बेबी कह रही होती है और वो मिलने की बात करती है। जिसके बाद अनुपमा तोशू को अपने साथ ले जाती है और थप्पड़ों की बरसात कर देती है।