
नई दिल्ली। तीखी चटनी उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाला नया शो है। इस शो के पार्ट 1 को रिलीज़ कर दिया गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। आप सब जानते हैं उल्लू ऐप पर कौन और किस तरह के कंटेंट को रिलीज़ किया जाता है। यहां सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों की कहानी होती है साथ ही साथ उन रिश्तों के आपसी संबंध शारीरिक संबंध और रोमांटिक सीन भी आपको उल्लू ऐप पर देखने को मिलते हैं। इसलिए उल्लू ऐप उन लोगों के लिए पसंदीदा ऐप है जो रोमांटिक बोल्ड और हॉट सीन को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। अब नया एक सीरीज उल्लू ऐप पर रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है तीखी चटनी। ये सीरीज अपने नाम के अनुसार काफी रोमांटिक,तीखी और चटपटी दिखाई दे रही है। यहां हम आपको इस सीरीज और इसके पार्ट 1 एपिसोड के बारे में बताएंगे। यहां हम तीखी चटनी के पार्ट 1 (Teekhi Chutney Part 1) के बारे में बात करने वाले हैं।
तीखी चटनी फिल्म का जिस हिसाब से ट्रेलर दिखाया गया है उस हिसाब से पार्ट 1 में कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलता है। जब इसका ट्रेलर देखा गया था तब दर्शकों को लगा था कि इस एपिसोड में काफी कुछ बेहतरीन होगा लेकिन वहीं इस एपिसोड में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिलता है। तीखी चटनी के पार्ट 1 में दो एपिसोड देखने को मिलता है। जिसमें आपको भले पार्ट 1 में मज़ा न आए लेकिन पार्ट 2 में खूब मज़ा आने वाला है। इस सीरीज में दिखाया है कैसे लड़की जो दिल्ली में काम करती है वो बहुत दिन बाद अपने माता पिता से मिलने आती है और उसके साथ एक दूसरी लड़की जान्हवी भी आती है। इस लड़की की मां अपनी बेटी की शादी किसी लड़के से कराना चाहती हैं। वहीं दूसरी तरफ जान्हवी का व्यवहार आदि की मां को पसंद नहीं आता है। जान्हवी और आदि की पिता एक दूसरे से करीब आने लगते हैं। इसमें आपको यही दिखाया गया है।
लेकिन जिस हिसाब से इसके एपिसोड को खत्म किया गया है वो कुछ ख़ास नहीं है। एक ही बात को बार बार कहने की कोशिश की गई है। कहानी कुछ खास अच्छी नहीं लगती है और काफी लम्बी लगती है। एक ही बात को काफी खींचा गया है। ऐसे में कई बार ये सीरीज ऊबाऊ भी लगती है। जब कहानी में दम नहीं है तो उसे जल्दी से कहकर खत्म कर देना चाहिए। लेकिन यहां पर वैसा नहीं होता है। हॉटनेस और बोल्डनेस से भरे सीन भी नहीं हैं। बहुत कम ही सीन उससे जुड़े दिखाई देते हैं। हालांकि इसका दूसरा पार्ट अच्छा हो सकता है जिसे आप देख सकते हैं।