
नई दिल्ली। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और फिल्म कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनयकृत फिल्म पठान का हल्ला इतना मचाया गया, कि अब जो भी फिल्म अभी तक देखने नहीं गया है वो भी फिल्म देखने के लिए जा रहा है। पहले लोगों के सिर पर बॉयकॉट का नशा चढ़कर बोल रहा था वहीं अब हवाओं में भी पठान का सुरूर मौजूद हो गया है। फिल्म कलेक्शन पर कलेक्शन कर रही है और जल्दी-जल्दी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। पठान ने ग्रॉस और नेट दोनों ही कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़े हैं। हमने आपको हर दिन पठान फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई के बारे में बताया है आज हम आपको पठान फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं।
अगर हम बात करें पठान फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन के मामले में तो फिल्म ने तकरीबन 60 से 62 करोड़ रूपये का कारोबार अपने पांचवे दिन यानी रविवार को किया है। पठान फिल्म ने हिंदी भाषा में करीब 212 करोड़ रूपये का कारोबार अपने चार दिन में किया था। जहां बुधवार को फिल्म ने 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़ और शनिवार को फिल्म ने करीब 51 करोड़ 50 लाख रूपये का कारोबार किया था।
भारत में अन्य भाषाओं में पठान फिल्म का कारोबार करीब 7 करोड़ 50 लाख रूपये का कारोबार किया है। पठान फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया था। दक्षिण भाषा में फिल्म ने कुछ ख़ास कारोबार नहीं किया है और फिल्म ने बुधवार से शनिवार तक मात्र 7 से 8 करोड़ रूपये का ही कारोबार कर पाई है।
चार दिन में जहां पठान फिल्म ने 200 करोड़ रूपये का पारा हिंदी भाषा में पार कर लिया है। वहीं पांचवे दिन में फिल्म ने 250 करोड़ रूपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है। इसके अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस कर रही है और फिल्म ने तकरीबन 429 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। आपको बता दें पठान फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रूपये के ऊपर का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के पहले वीकेंड का हिंदी भाषा में नेट कलेक्शन करीब 270 करोड़ रूपये के आसपास हुआ है।