newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan: भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी पठान, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने क्या कहा

Pathaan: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने एकअलग रिकॉर्ड सेट कर दिया है और फिल्म जहां हाल ही में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी वहीं अब फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक बाहुबली 2 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी वहीं अब बाहुबली 2 का स्थान खिसक कर नीचे आ गया है और पठान शीर्ष पर पहुंच गई है। पूरी खबर के बारे में आपको यहां बताएंगे।

नई दिल्ली। पठान फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। प्रभास की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ शाहरुख खान की पठान हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण, सलमान खान, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने एकअलग रिकॉर्ड सेट कर दिया है और फिल्म जहां हाल ही में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी वहीं अब फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक बाहुबली 2 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी वहीं अब बाहुबली 2 का स्थान खिसक कर नीचे आ गया है और पठान शीर्ष पर पहुंच गई है। पूरी खबर के बारे में आपको यहां बताएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

बीते शुक्रवार पठान फिल्म ने लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपये का बिजनेस किया और इस बिजनेस के बाद पठान ने अपना नाम रिकॉर्ड में दर्ज़ कर दिया है। इस शुक्रवार को कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ नहीं हुई है। जिसके चलते पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया है। पठान फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 511 करोड़ रूपये के पार हो चुका है। इससे पहले बाहुबली 2 ने कमाई के मामले में सबसे अधिक बिजनेस किया था। बाहुबली 2 ने करीब 510 करोड़ 99 लाख रूपये का बिजनेस किया था। और अब पठान ने 511 करोड़ 70 लाख रूपये का बिजनेस अब तक कर लिया है। अब पठान भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पठान फिल्म ने अब नया रिकॉर्ड बना दिया है। फ़िल्मी सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ख़ुशी जाहिर की और उन्होंने कहा है, “उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि पठान फिल्म ने सभी का मनोरंजन किया।” आगे उन्होंने कहा, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बेहद बुरे दौर से गुजर रही थी और फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा था ऐसा लग रहा था कि हमारी फिल्मों की प्रशंसा नहीं होगी। इंडस्ट्री को काफी कुछ सुनना पड़ा और मुझे ख़ुशी है कि पठान ने सभी का जवाब दिया। ये दिखता है कि हमें बस अच्छी फिल्म का निर्माण करना है दर्शक खुद उसे देखने सिनेमाघर आएंगे।”

सिद्धार्थ ने वॉर और पठान जैसी बड़ी फिल्म दी हैं। अभी तक भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में एस एस राजामौली का नाम था। वहीं अब भारतीय सिनेमा के बड़े डायरेक्टर के तौर पर सिद्धार्थ आनंद शीर्ष पर हैं। पठान की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ ने अब बड़े डायरेक्टर राजामौली को भी पीछे कर दिया है।