newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब तक कमाए इतने करोड़ रूपये

Pathaan Box Office Collection: करीब 5 लाख 15 हज़ार टिकट एडवांस में पठान फिल्म के बुक किए गए थे। अब पठान फिल्म के रिलीज़ होने के बाद आखिर पठान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म को पोसिटिव रिव्यू भी मिलना शुरू हो गए हैं। हर तरफ क्रिटिक और शाहरुख खान के फैंस के द्वारा फिल्म की तारीफ हो रही है। हालांकि जिस हिसाब से फिल्म का बज़्ज़ बनाया जा रहा है फिल्म में ऐसा कुछ ख़ास नहीं है। लेकिन आज से कुछ दिन पहले से पठान फिल्म की चर्चा चारों तरफ थी और लगातार बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग की चर्चाएं चल रही थी। पहले ही मेकर्स की तरफ से बता दिया गया था कि फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग लगने वाली है क्योंकी पठान फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है। करीब 5 लाख 15 हज़ार टिकट एडवांस में पठान फिल्म के बुक किए गए थे। अब पठान फिल्म के रिलीज़ होने के बाद आखिर पठान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा है यहां हम यही बताने वाले हैं।

ट्रेड अनालिस्ट तरन आदर्श जो लगातार पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अपडेट दे रहे थे। जिन्होंने पठान फिल्म के रिव्यू में फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है और प्रत्येक फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट दर्शकों के सामने लाकर रखते हैं उन्होंने अब पठान फिल्म के पहले दिन के अब तक के कलेक्शन की रिपोर्ट दे दी है।

जी हां बतौर तरन आदर्श पठान फिल्म के पहले दिन के दोपहर 3 बजे तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 20 करोड़ 35 लाख रूपये का बिजनेस दोपहर तीन बजे तक कर लिया है। तरन आदर्श ने सिनेमाघरों की तीन सबसे बड़ी कड़ियां पीवीआर, सिनेपोलिस और आइनॉक्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट दी है और बताया है अगर इन तीन सिनेमाघरों के पठान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो करीब 20 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है।

पठान फिल्म ने अपने पहले दिन में पीवीआर से करीब 9 करोड़ 40 लाख रूपये, आइनॉक्स से करीब 7 करोड़ 5 लाख रूपये और सिनेपोलिस से करीब 3 करोड़ 90 लाख रूपये का बिजनेस दोपहर 3 बजे तक किया है। तरन आदर्श ने ये भी बताया है कि साल 2019 में आई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर ने करीब 19 करोड़ 67 लाख रूपये का बिजनेस अपने रिलीज़ के पहले दिन में 3 बजे तक किया था।


ऐसे में पठान बिजनेस के मामले में वॉर से आगे निकल चुकी है। आपको बता दें पठान फिल्म एडवांस बुकिंग में भी वॉर से आगे निकल चुकी थी। लेकिन जिस हिसाब से फिल्म की मार्केटिंग हुई है जिस हिसाब से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। जिस हिसाब से शाहरुख खान का ऑरा है, कई सालों बाद शाहरुख खान सिनेमाघर में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी अच्छा बिजनेस करेगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। हालांकि समय अभी बाकी है और ट्रेड अनालिस्ट का अनुमान है कि फिल्म करीब 50 करोड़ रूपये का बिजनेस पहले दिन में करेगी और कम से कम 35 से 40 करोड़ रूपये का बिजनेस तो फिल्म को करना ही चाहिए अब ट्रेड अनालिस्ट का ये अनुमान कितना सही निकलता है ये बस कुछ ही घंटों में साबित होने वाला है।