Connect with us

मनोरंजन

Pathaan Box Office Prediction: बॉयकॉट पठान के बीच क्या होगा शाहरुख खान की फिल्म पठान का ओपनिंग और वीकेंड कलेक्शन

Pathaan Box Office Prediction: काफी साल बाद शाहरुख खान पठान फिल्म के साथ सिनेमाघर में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होने वाला है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन क्या है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

Published

नई दिल्ली। लगातार शाहरुख खान की फिल्म पठान चर्चा में है और चारों तरफ उनकी फिल्म के बारे में बातचीत चल रही है। चर्चाएं चारों ओर हैं और लोग कल का इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैंस जहां कल फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं कुछ लोग फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का भी इंतज़ार कर रहे हैं। सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर शाहरुख खान की फिल्म पठान साल 2023 में हिट फिल्म होने वाली है और फ्लॉप फिल्म होने वाली है। शाहरुख खान की फिल्म पठान पर सभी की नज़र है और वहीं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी सभी की नज़र है। काफी साल बाद शाहरुख खान पठान फिल्म के साथ सिनेमाघर में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होने वाला है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन क्या है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस को लेकर तरह-तरह के प्रेडिक्शन किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि फिल्म 50 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग लेने वाली है। वहीं कोई फिल्म की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग 45 करोड़ से ऊपर की बता रहा है। कुछ का मानना है कि करीब 35 करोड़ रूपये के आसपास की तो एडवांस बुकिंग कम से कम होनी ही है।

इसके अलावा कुछ लोग पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 करोड़ रूपये के आसपास भी बता रहे हैं। कुछ पठान के ओपनिंग डे का कलेक्शन करीब 25 करोड़ रूपये के आसपास भी बता रहे हैं। वहीं अगर वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो आपको बता दें क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज़ हो रही है ऐसे में पठान फिल्म को 5 दिन का बड़ा वीकेंड मिलने वाला है। आमतौर पर फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ होती हैं और फिल्म को सिर्फ तीन दिन का ही वीकेंड मिलता है।

अगर पठान के वीकेंड कलेक्शन की प्रेडिक्शन की बात करें तो कुछ का मानना है कि फिल्म रिलीज़ के पांच दी में ही 400 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पार कर देगी। वहीं कुछ का कहना है कि पठान फिल्म अपने पहले वीकेंड में करीब 300 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर इससे पहले 2019 में करीब 50 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर चुकी है। पठान फिल्म को भी सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया है, देखना दिलचस्प होगा कि पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल कितने की ओपनिंग करती है और कितने करोड़ का वीकेंड कलेक्शन करती है।

पठान फिल्म का बॉयकॉट चरम पर हुआ है। आज भी पठान बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। लगातार ट्रेड अनालिस्ट की तरफ से पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट दी जा रही है लेकिन दर्शकों का मानना है कि ट्रेड अनालिस्ट के तरफ से दिए जाने वाले सभी आंकड़े झूठे हैं क्योंकि अभी भी सिनेमाघरों में कुर्सियां खाली हैं और बताया जा रहा है कि आउटस्टैंडिंग एडवांस बुकिंग हो रही है। अब एडवांस बुकिंग और पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग और वीकेंड दोनों में कैसा रहता है जल्द ही पता चल जाएगा। क्योंकि अब सिर्फ कुछ ही घंटे फिल्म की रिलीज़ में बचे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement