newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan Boycott: पठान बॉयकॉट करने वालों ने कहा, “बॉलीवुड वालों ने पहले कहा बॉयकॉट करो, और अब कह रहे हैं…

Pathaan Boycott: लगातार चल रहा बॉलीवुड ट्रेंड एक बार फिर कल और जोश से शुरू होता है। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे पहले खुद ही बॉलीवुड वालों ने कैसे बॉयकॉट करने और उनकी फिल्म न देखने की मांग की थी और आज लोगों और नेताओं से गुहार लगा रहे हैं कि बॉलीवुड का बॉयकॉट होना बंद किया जाए।

नई दिल्ली। जब से ये बॉयकॉट नाम की आंधी चली है, तब से हर फिल्म जब रिलीज़ होने वाली होती है तभी बॉक्स ऑफिस पर बॉयकॉट का शोर गूंजने लगता है और बॉलीवुड वाले परेशान होने लगते हैं। ट्विटर पर रोज तरह-तरह का बॉयकॉट चल रहा है। कभी बॉलीवुड का पूर्ण रूप से बहिष्कार होने लगता है। तो कभी किसी एक फिल्म का बहिष्कार होने लगता है। इसके अलावा हाल ही में बॉलीवुड स्वाहा करके ट्रेंड भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। बॉलीवुड वालों के निशाने पर अगली फिल्म पठान है। लगातार पठान फिल्म का बहिष्कार चल रहा है। और लोग पठान फिल्म को बहिष्कार करने में लगे हुए हैं। पठान फिल्म को रिलीज़ में कुछ दिन ही बचे हैं और जल्द फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है, इसके अलावा कल इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होगा। स्वाभाविक है कि लगातार चल रहा बॉलीवुड ट्रेंड एक बार फिर कल और जोश से शुरू होता है। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे पहले खुद ही बॉलीवुड वालों ने कैसे बॉयकॉट करने और उनकी फिल्म न देखने की मांग की थी और आज लोगों और नेताओं से गुहार लगा रहे हैं कि बॉलीवुड का बॉयकॉट होना बंद किया जाए।

पठान फिल्म के रिलीज़ में कुछ ही दिन बचे हैं, और अब अब बॉलीवुड वालों के बयान वायरल हो रहे हैं। करीना कपूर का बयान खूब वायरल हो रहा है जहां पर इन्होने कहा था कि अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो वो मत जाए देखने। किसी को दबाव डालकर फिल्म देखने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। इसके अलावा अर्जुन कपूर का वो बयान खूब वायरल हो रहा है जहां पर उन्होंने कहां कि बॉलीवुड को अपनी ताकत दिखानी होगी और दर्शकों को सबक सिखाना होगा।

इसके अलावा पिछले कुछ हफ्ते पहले हमने ये भी देखा था जब शाहरुख खान का बयान भी वायरल हुआ था जहां शाहरुख खान कहते हैं कि उन्हें ये बॉयकॉट वगैरह से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। ऐसे में अब दर्शकों का कहना है कि अगर बॉयकॉट का फ़र्क़ नहीं पड़ता है। तो फिर अब क्यों कहा जा रहा है कि बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड को रुकना चाहिए।

हाल ही में सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश किया था कि इस बॉयकॉट ट्रेंड को रुकवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तक्षेप करें और प्रधानमंत्री मोदी से भी बॉयकॉट बॉलीवुड को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए कहें। यहां पर ये समझना जरूरी है कि कैसे पहले इसी बॉलीवुड के द्वारा फिल्मों को बहिष्कार करने की मांग की गई। पहले इसी बॉलीवुड के द्वारा ये कहा गया कि बॉलीवुड बॉयकॉट से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है वही बॉलीवुड अब इस ट्रेंड को रुकवाने के लिए गुजारिश कर रहा है।

इससे पहले महिला एक्टर तापसी पन्नू ने बॉलीवुड वालों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वो भी बॉयकॉट होना चाहती हैं और वो चाहती हैं कि उनकी फिल्म बॉयकॉट हो, जिसके बाद उनकी साल 2022 में आईं सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर दर्शकों ने पसंद नहीं किया। तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप दोनों ने ही दोबारा फिल्म के प्रमोशन के वक़्त फिल्म को बहिष्कार करने की बात की थी। वहीं अब सुनील शेट्टी जैसे तमाम कलाकार के साथ अब सिने एम्प्लोयी फाउंडेशन भी बॉयकॉट ट्रेंड को रुकवाने के लिए सरकार से गुजारिशें कर रहा है क्योंकि बॉलीवुड वालों की बात दर्शक सुनने को तैयार ही नहीं है।


आपको बता दें हाल ही में अभी देओल ने बॉयकॉट ट्रेंड को मूर्खतापूर्ण बताया था और उन्होंने कहा कि आज से 20 साल बाद लोगों को अपनी इस मूर्खता पर हंसी आएगी, कि उन्होंने बॉयकॉट ट्रेंड का प्रयोग क्यों किया। ऐसे में अब लोगो का कहना है कि बॉलीवुड वालों ने ही पहले फिल्मों को बहिष्कार करने की बात की है, जब अब फिल्मों का बहिष्कार हो रहा है, तो अब रो रहे हैं।