नई दिल्ली। पठान फिल्म से शाहरुख खान ने जिस तरह से वापसी की है उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस फिल्म को काफी समय से बॉयकॉट किया जा रहा था। करीब 6 महीने पहले से ही फिल्म का बॉयकॉट शुरू हो गया था उसके बाद इस फिल्म से रिलीज़ हुआ गाना बेशरम रंग भी विवाद का विषय बना रहा। लेकिन शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग और उनके उनके आभामंडल ने पठान फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म बना दिया। अब पठान फिल्म को ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो कई ने रिकॉर्ड सेट करने वाली है। पठान फिल्म ने पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और अब एक बड़ा रिकॉर्ड भी पठान फिल्म अपने नाम करने वाली है। पठान फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में करीब 1000 करोड़ रूपये का बिजनेस जल्द ही करने वाली है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
आपको बता दें पठान फिल्म का कलेक्शन रिलीज़ के चौथे सप्ताह में भी लगातार अच्छा हो रहा है। इस फिल्म ने करीब 3 से 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन हाल के दिनों में भी किया है। जल्द ही फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रूपये का बिजनेस भी करने वाली है। इसके अलावा आपको बता दें अनुमान हैं कि आज के बिजनेस में पठान फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार करने वाली है। पठान फिल्म ने अब तक कुल 998 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है।
अगर फिल्म के नेट बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने करीब 510 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस किया है। इसके अलावा हिंदी भाषा में फिल्म ने करीब 490 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है। जल्द ही पठान फिल्म हिंदी भाषा में 500 करोड़ रूपये का बिजनेस करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। इसके अलावा भारत में कलेक्शन के मामले में भी पठान फिल्म जल्द बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
आपको बता दें वर्ल्डवाइड पठान कलेक्शन बढ़त देखने को मिल रही है। पठान फिल्म को चाइना में रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 383 करोड़ रूपये का बिजनेस ओवरसीज में कर लिया है। पठान फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी बेहतरीन कलेक्शन किया है। 998 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर चुकी पठान फिल्म आज 1000 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार करने वाली है।
इसके अलावा आपको बता दें पठान फिल्म की सफलता के बाद पठान फिल्म के टिकट मूल्यों में भी कमी की जा रही है। 20 से 23 फरवरी तक पठान के मेकर्स ने पठान वीक चलाया है। जहां पर दर्शकों को मात्र 110 रूपये में पठान फिल्म देखने को मिलने वाली है। इससे पहले भी “पठान डे” मनाया गया था जहां पर पठान फिल्म के टिकट मूल्यों में कटौती की गई थी।