newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#PATHAANDAY: पठान फिल्म के टिकट रेट हुए इतने कम, शाहरुख खान के साथ कल मनाइए “पठान डे”

#PATHAANDAY: वहीं अब शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स की टीम ने दर्शकों के लिए जो गिफ्ट दिया है उससे आने वाले समय में पठान फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद बढ़ जाती है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। 25 जनवरी को किसी इवेंट की तरह रिलीज़ हुई पठान फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे हैं। जिसे हमने भी आपको खबरों के माध्यम से समय-समय पर बताया है। पठान फिल्म 500 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। जिसके आंकड़े आने बाकी हैं। कल तक पठान फिल्म का भारत में कुल बिजनेस 499 करोड़ रूपये के आसपास था। अब फिल्म 500 करोड़ और 1000 करोड़ के बिजनेस में पहुंच रही है। वहीं पठान फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को खुश करने के लिए नया काम किया है। हमें सुनने में पहले ही आ रहा था कि कुछ थिएटर्स में पठान फिल्म के टिकट मूल्य में कटौती की गई है। वहीं अब शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स की टीम ने दर्शकों के लिए जो गिफ्ट दिया है उससे आने वाले समय में पठान फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद बढ़ जाती है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें इस वीकेंड के शुक्रवार को आपके लिए पठान फिल्म देखना और भी आसान हो जाएगा क्योंकि आपके जेब पर उतना बोझ पड़ने वाला नहीं है। पठान फिल्म के टिकट प्राइज़ कम कर दिए गए हैं। अब आप मात्र 110 रूपये में किसी भी टाइम कोई भी शो देख सकते हैं। कल यानी 17 फरवरी को सिनेमाघरों की चेन जैसे पीवीआर,आइनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज सिनेमा, मूवी टाइम और मुक्ता 2 इन सभी ने पठान फिल्म का टिकट मूल्य मात्र 110 रूपये रखने का निर्णय लिया है। यानी कि आने वाले शुक्रवार में आप पूरे दिन में कभी भी कोई भी शो मात्र 110 रूपये में सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

पठान फिल्म के मेकर्स ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को पठान फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर बुलाना चाहते हैं और उनका मानना है कि कोई भी ऐसा दर्शक न हो जिसने पठान फिल्म देखी न हो। पठान फिल्म के टिकट मूल्य में भी इसलिए कटौती की गई है कि जिसके पास सिनेमाघर में ज्यादा रूपये देकर फिल्म देखने के पैसे न हों वो भी पठान फिल्म को जाकर सिनेमाघर में देख सके। पठान फिल्म के मेकर्स और सिनेमाघर के मालिक पठान की सफलता को दर्शकों के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं।

पठान फिल्म ने 970 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है और अब वो 1000 करोड़ रूपये के कलेक्शन की और बढ़ रही है। पठान फिल्म केजीएफ, बाहुबली,आरआरआर, और दंगल के बाद पांचवी ऐसी फिल्म बनी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का कलेक्शन किया है। वहीं आने वाले हफ्ते में जैसे-जैसे दर्शकों की संख्या सिनेमाघर में बढ़ती है पठान हिंदी बेल्ट में 500 करोड़ रूपये का कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी।