मनोरंजन
Pathaan On OTT: ओटीटी पर पठान ने Black Adam और Varisu को किया पीछे
Pathaan On OTT: ओटीटी पर पठान फिल्म के वो दृश्य भी देखने को मिलने वाले है जो सिनेमाघर में आपने नहीं देखे हैं। शाहरुख खान की पठान ने सिनेमाघर में जबरदस्त बिजनेस किया है। कुल 1046 करोड़ रूपये का कारोबार पठान फिल्म ने अब तक विश्वभर में कर लिया है वहीं पठान फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज़ हुई है तो उसने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्म को पीछे कर दिया है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
नई दिल्ली। पठान फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। ओटीटी पर फिल्म एक्सटेंडेड कट के साथ रिलीज़ की गई है। यानि कि अब दर्शकों को फिल्म में वो दृश्य भी देखने को मिलने वाले हैं जो उन्होंने सिनेमाघर में नहीं देखा था। अगर आपने अब तक पठान फिल्म नहीं देखी है तो आप जाकर उसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं वहीं आपके पास एक अच्छा मौका है जब आपको ओटीटी पर पठान फिल्म के वो दृश्य भी देखने को मिलने वाले है जो सिनेमाघर में आपने नहीं देखे हैं। शाहरुख खान की पठान ने सिनेमाघर में जबरदस्त बिजनेस किया है। कुल 1046 करोड़ रूपये का कारोबार पठान फिल्म ने अब तक विश्वभर में कर लिया है वहीं पठान फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज़ हुई है तो उसने कई बड़ी हॉलीवुड फिल्म को पीछे कर दिया है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
Full whistle blow scene#SRK #Pathaan pic.twitter.com/FOPbx4LHUH
— Harminder ??? (@Harmindarboxoff) March 23, 2023
पठान को कल ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है। अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर इसे आप देख सकते हैं। फिल्म के रिलीज़ होते ही फिल्म टॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है। आपको बता दें पठान फिल्म मात्र 12 घंटे में ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले टॉप 10 फिल्म्स में नम्बर 1 पर रैंक कर रही है। फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्म जैसे ब्लैक एडम, वरिसु, क्रिस्टोफर जैसी तमाम फिल्मों को पीछे कर दिया है।
Pathaan ki party ab @PrimeVideoIN par ?#PathaanOnPrime in Hindi, Tamil and Telugu. Watch now!@deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/9opW30fBsG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 22, 2023
इसके अलावा आपको बता दें पठान ने ग्लोबल टॉप टेन की लिस्ट में भी अपना नाम बनाया है। मात्र 12 घंटों में सिर्फ भारत ही नहीं ग्लोबली अपना नाम इतना बड़ा कर लिया है। पठान फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम बना रही थी और अब ओटीटी पर भी पठान फिल्म का काफी नाम है। आपको बता दें ओटीटी पर रिलीज़ पठान फिल्म में आपको करीब तीन सीन देखने को मिलने वाले हैं जो आपको सिनेमाघर में देखने को नहीं मिले हैं।
This is 1000cr Grosser Walk!#Pathaan @iamsrkpic.twitter.com/4AQQo3CyFP
— JUST A FAN. (@iamsrkfan_brk) March 22, 2023
एक सीन आपको शाहरुख खान का देखने को मिलेगा। जहां शाहरुख खान काफी प्रताड़ना सहने के बाद भी ह्यूमर अंदाज़ में जवाब देते हैं। वहीं दूसरे सीन में शाहरुख खान के स्टाइल और लुक को आप देख पाएंगे। इसके अलावा तीसरे सीन में आपको दीपिका पादुकोण का सीन आपको देखने को मिलेगा। इस हिसाब से पठान फिल्म में ओटीटी पर करीब 3 सीन आपको देखने को मिलने वाले हैं जो आपको सिनेमाघर में देखने को है मिले।