Connect with us

मनोरंजन

Pathaan On OTT: शाहरुख खान की पठान के वो सीन जो आपको ओटीटी पर देखने को मिलेंगे

Pathaan On OTT: करीब 4 साल बाद से अधिक समय के बाद शाहरुख खान ने पर्दे पर वापसी की। और उनकी इस वापसी ने सभी के दिलों पर राज कर लिया। जब बहुत सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रहीं थीं ऐसे समय में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को साफ़ कर दिया। अब आप अगर इसे ओटीटी पर देखते हैं तो आपको कुछ नए सीन भी देखने को मिलने वाले हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बताएंगे।

Published

नई दिल्ली। पठान फिल्म को ओटीटी पर एक्सटेंडेड कट के साथ रिलीज़ किया गया है। यानि कि आपके पास पठान फिल्म के उन सीन्स को देखने का मौका है जो सिनेमाघर में आप नहीं देख पाए थे। सिनेमाघर में इन सीन्स को नहीं दिखाया गया था और अब इन सीन्स को देखने का मौका आपके पास अपने घर बैठकर ओटीटी पर देखने का है। करीब 4 साल बाद से अधिक समय के बाद शाहरुख खान ने पर्दे पर वापसी की। और उनकी इस वापसी ने सभी के दिलों पर राज कर लिया। जब बहुत सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रहीं थीं ऐसे समय में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को साफ़ कर दिया। अब आप अगर इसे ओटीटी पर देखते हैं तो आपको कुछ नए सीन भी देखने को मिलने वाले हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बताएंगे।

आपको बता दें पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका में काम किया है। जिसमें शाहरुख खान ने भारतीय जासूस का, दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तान जासूस का और जॉन अब्राहम ने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया है जो तमाम लोगों की जान का प्यासा है। जिसने एक ऐसे वायरस का निर्माण किया है जिसके फैलते ही पूरे देश में लोगों का खात्मा होना शुरू हो जाएगा। शाहरुख खान को इस विलेन के वायरस और विलेन का खात्मा करना है।

अब जो डिलीटेड सीन आपको ओटीटी पर देखने को मिलेंगे उसमें एक जगह सीन में शाहरुख खान को खूब प्रताड़ना मिल रही है। लेकिन शाहरुख खान उस प्रताड़ना को सहते हैं और उस बीच अपने ह्यूमर व्यवहार से दर्शकों को रोमांचित भी करते हैं। इसके अलावा एक दूसरे सीन मे पठान की ऐसी एंट्री है जिसमें शाहरुख खान को देखकर कोई भी उनसे प्यार कर लेगा। शाहरुख खान अपने लम्बे बालों के साथ एंट्री कर रहे होते हैं उनका लुक और स्टाइल किसी को भी आकर्षित कर सकता है।

इसके अलावा तीसरा सीन दीपिका पादुकोण का है जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण को मरने से बचाते हैं और जब दीपिका के किरदार से कुछ जॉन अब्राहम के किरदार के बारे में पूछताछ की जाती है तो वो कुछ ऐसे खुलासे करती है जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती है और फिल्म में थ्रिल और एक्ससाइटमेंट और भी अधिक बढ़ जाता है।

तो कुछ इस तरह के बढ़े हुए सीन्स के साथ पठान फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है। पठान फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर जाकर देख सकते हैं। शाहरुख खान की पठान फिल्म को ओटीटी पर देखने के बाद दर्शक उसके एक्सटेंडेड सीन का जमकर आनंद ले रहे हैं और उनका मानना है कि अगर ये सीन सिनेमाघर में दिखाए गए होते तो और भी मजा आया होता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement